Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • फाइव स्टार फ्री में खाने के लिए कपल ने अपनाई ऐसी तरकीब, पता चलने पर भड़के लोग

फाइव स्टार फ्री में खाने के लिए कपल ने अपनाई ऐसी तरकीब, पता चलने पर भड़के लोग

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब वीडियो और पोस्ट देखने को मिलते हैं। इंटरनेट पर वीडियोज़ बहुत सी अलग-अलग विषयों पर बनाए जाते हैं और कभी-कभी वे बहुत ही अनोखे होते हैं। कुछ लोग कभी कभी ऐसा कारनामा करते हैं जिसके बाद वह ना चाहते हुए भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। […]

Advertisement
  • June 28, 2024 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब वीडियो और पोस्ट देखने को मिलते हैं। इंटरनेट पर वीडियोज़ बहुत सी अलग-अलग विषयों पर बनाए जाते हैं और कभी-कभी वे बहुत ही अनोखे होते हैं। कुछ लोग कभी कभी ऐसा कारनामा करते हैं जिसके बाद वह ना चाहते हुए भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। ऐसा ही मामला सोशल मीडिया से लेकर खबरों में भी काफी छाया हुआ है। दरअसल मामला ऐसा है जिसे सुनकर आपको होश उड़ जाएंगे। एक कपल ने फाइव स्टार होटलों में फ्री में खाने के लिए ऐसी हरकत की जिसके कारण लोगों का गुस्सा उन पर टूट पड़ा है।

क्या है पूरा मामला

कुछ लोगों को फ्री का खाना खाने की आदत होती है। परंतु क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ लोग फ्रि का खाना खाने के लिए इतना नीचे गिर जाएंगे की बाद में उनकों खुद ही बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक एक करोड़पति कपल की ऐसी हरकत का पता चला है कि जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। हैरानी की बात ये है कि वो कपल इस बात को काफी मजे से बता रहे हैं। दरअसल मामला है कि दोनों कपल दिल्ली और गुरुग्राम के बड़े-बड़े फाइव स्टार रेस्टोरेंट्स में अपने साथ मरी हुई मक्खी ले जाते हैं और खाना खत्म करने के बाद उस मक्खी को खाने में डाल के बोलते हैं कि ऐसा घटिया खाना परोसा गया है, इसके बदले में हमें मुआवजा चाहिए। जिसके बाद रेस्टोरेंट्स वालों को बदनामी और निगेटिव पब्लिसिटी से बचने के लिए कपल का बिल माफ करना पड़ता है।

कपल पर भड़के लोग

जानकारी के मुताबिक एक्स यूजर भंडारी ने बताया कि वो गुरुग्राम में एक दोस्त के घर हुई पार्टी में ऐसे कपल से मिले थे, जो फ्री में फाइव स्टार में खाने के तरीके को बता रहे थे। तब उस कपल की ऐसी हरकत के बारे में पता चला था। इस पोस्ट को एक्स पर @GurugramDeals नाम के अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। हजारों लोग इसे देख चुके हैं, कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं। इस पोस्ट पर एक यूजर का कहना है कि फ्री के खाने के चक्कर में कुछ लोग तो अपने घर से मकड़ी तक फाइव स्टार रेस्टोरेंट्स में लाते हैं। इसके अलावा एक और यूजर ने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्हें पैसे की कोई तंगी नहीं है, लेकिन नैतिकता की भारी कमी है।

Also Read…

‘सक्षमता परीक्षा पास करिए वरना छोड़ दीजीए नौकरी’ बिहार के नियोजित शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका

 

Advertisement