नई दिल्ली: अपने बिजनेस को चलाने के लिए व्यवसायी कस्टमर्स को कई तरह के ऑफर देते हैं। अगर कोई जनरल स्टोर हो तो कुछ न कुछ फ्री में दिया जाता है, अगर कुछ खाने-पीने की दुकान हो तो डिस्काउंट मिलता है। वहीं सोचिए अगर कोई क्लीनिक खोलकर बैठा हो, तो वो क्या ऑफर देगा? यदि […]
नई दिल्ली: अपने बिजनेस को चलाने के लिए व्यवसायी कस्टमर्स को कई तरह के ऑफर देते हैं। अगर कोई जनरल स्टोर हो तो कुछ न कुछ फ्री में दिया जाता है, अगर कुछ खाने-पीने की दुकान हो तो डिस्काउंट मिलता है। वहीं सोचिए अगर कोई क्लीनिक खोलकर बैठा हो, तो वो क्या ऑफर देगा? यदि आपको समझ नहीं आ रहा है तो चलिए चीन की एक कॉस्मेटिक सर्जरी क्लीनिक का बेहद(Cosmetic Surgery) अजीबो-गरीब मार्केटिंग ट्रिक बताते हैं। जिसको सुनकर कोई भी चौंक जाएगा।
जानकारी दे दें कि ये मामला चीन के कॉमर्शियली रिच शहर शंघाई का है। जहां साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार क्लीनिक की ओर से लड़कियों को ये लालच दिया जा रहा है कि यदि वो एक खास किस्म की प्लास्टिक सर्जरी कराएंगी, तो उस सर्जरी से वो अमीर दिखने लगेंगी और उनसे सिर्फ अमीर लड़के ही पटेंगे। जिसके लिए यह क्लीनिक अच्छी-खासी रकम भी चार्ज कर रहा है।
बता दें कि शंघाई की इस कंपनी का नाम जीन ब्यूटी(Cosmetic Surgery) बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड है। वहीं साल 2021 से ही कंपनी अपनी कॉस्मेटिक मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एडवर्टाइज करती आ रही है और इसके एक विज्ञापन में लिखा गया है कि एक ‘Reborn Beauty’ से बना चेहरा Louis Vuitton के बैग से मैच करता है और एक अमीर आदमी के शादी के लिए आपको अमीर दिखने वाला चेहरा भी चाहिए। एक अन्य एडवर्टाइजमेंट में कहा गया है कि अगर आप शादी करने जा रहे हैं, तो अमीर से करिए और अगर आप सुंदर बनने जा रहे हैं, तो बहुत ज्यादा सुंदर बनिए।
शंघाई की यह कंपनी इस सर्जिकल प्रोसीजर के लिए अच्छी खासी रकम भी चार्ज की जा रही है। जैसे ही चीन के राष्ट्रीय उद्यम ऋण सूचना प्रचार प्रणाली(National Enterprise Credit Information Publicity System) को इसकी खबर लगी, तो वैसे ही अधिकारियों की ओर से कंपनी पर साढ़े तीन लाख का फाइन लगा दिया गया। उनके ऊपर ये जुर्माना सामाजिक नैतिकता तोड़ने और विज्ञापन के कानून को तोड़ने के लिए लगाया गया है। दरअसल, चीन की कुछ फीमेल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी यहां महिलाओं को अमीर लोगों से शादी करने की सलाह देती रहती हैं। जिसके लिए वो कोर्स तक बेचती हैं।इनमें से कई पर चीन की ओर से पाबंदी भी लगाई जा चुकी है।
ALSO READ: