• होम
  • खबर जरा हटकर
  • खाना बनाते समय फटा कुकर, बाल-बाल बची महिला की जान, वीडियो हुआ वायरल

खाना बनाते समय फटा कुकर, बाल-बाल बची महिला की जान, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: किचन तो हर घर में होता है. जिसके अंदर काफी तरह के सामान हुआ करते है. वहीं आपने कई बार किचन का घटना सुना भी होगा या फिर देखा भी होगा. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि आज जो मामला सामने आया है, वो बिल्कुल इसी तरह का है. जहां एक […]

Cooker burst while cooking, video goes viral
inkhbar News
  • June 1, 2024 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: किचन तो हर घर में होता है. जिसके अंदर काफी तरह के सामान हुआ करते है. वहीं आपने कई बार किचन का घटना सुना भी होगा या फिर देखा भी होगा. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि आज जो मामला सामने आया है, वो बिल्कुल इसी तरह का है. जहां एक महिला खाना बनाती रहती है और तभी अचानक से कुकर फट जाता है. हालांकि कुकर फटने के बाद घर में भगदड़ मच जाती है. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

सब्जी काट रही होती है

 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि महिला किचन में खाना बना रही होती है. उसने शायद कुकर के अंदर कुछ पकने के लिए रखा था. महिला अभी सब्जी को काट रही होती है, तभी अचानक से कुकर फट जाता है. बता दें कि जैसे ही कुकर फटता है, वैसे ही किचन का सामान इधर-उधर बिखर जाता है.

वहीं जब धामाका होता है, तब महिला तुरंत वहां पर से भाग निकलती है. हालांकि पल भर में किचन का बुरा हाल देखने को मिलता है. वहीं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये सारी घटना कैद हो जाती है.

 

 

 

कुकर से बहुत डर लगता है

 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हमें ये मालुम चलता है कि प्रेशर कुकर कितना खतरनाक होता है. इस वीडियो को jyothis__joyful_snaps नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरु हो गई हैं.

एक ने लिखा है कि पहला प्रश्न यह है कि, किचन में उन्होंने कैमरा क्यों लगा रखा था. दूसरे ने लिखा है कि, सिलेंडर और कुकर से बहुत डर लगता है. इसी तरह के रिएक्शन वीडियो पर लगाता देखने को मिल रहे हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: बॉस ने दुल्हन को भेजा ऐसा मैसेज, पढ़कर उड़ गए होश, जाने यहां पूरा मामला….

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…