Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कंडोम का चला है फैशन, स्विगी इंस्टामार्ट से किया ऑर्डर, हाथ में लेते ही हुआ कुछ ऐसा… शर्म से झुकी नजरें

कंडोम का चला है फैशन, स्विगी इंस्टामार्ट से किया ऑर्डर, हाथ में लेते ही हुआ कुछ ऐसा… शर्म से झुकी नजरें

डिलीवरी बॉय ने कंडोम को एक साधारण पॉलीथिन में डालकर कस्टमर के ऑफिस के पते पर पंहुचा दिया। कस्टमर ने बिना सोचे-समझे बेवकूफ की तरह उसे रिसेप्शन डेस्क पर छोड़ने के लिए कहा दिया। जब कस्टमर ने पार्सल को देखा तो वह शर्मसार हो गया .

Advertisement
Swiggy condoms
  • November 23, 2024 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : दिल्ली के एक शख्स को स्विगी इंस्टामार्ट से कंडोम मंगवाने का पछतावा हमेशा बना रहेगा। दरअसल, ऑफिस का काम खत्म करने के बाद शख्स को सीधे नैनीताल के लिए निकलना था। इसलिए उसने स्विगी इंस्टामार्ट से कंडोम मंगवाया। जब डिलीवरी बॉय ने उसे कॉल किया तो उसने कहा कि वह अपने काम में व्यस्त है, इसलिए कंडोम को रिसेप्शन पर छोड़ दे। काम खत्म करने के बाद जब वह कंडोम लेने गया तो उसकी पैकिंग देखकर उसे शर्मिंदगी महसूस हुई।

मैंने भी बेवकूफ :- उपभोक्ता

रेडिट पर अपनी कहानी लिखते हुए मनन सिंह ने लिखा कि स्विगी इंस्टामार्ट ने मुझे बर्बाद कर दिया है। उन्होंने लिखा कि कंडोम खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं आमतौर पर ब्लिंकिट से इसे ऑर्डर करता हूं। वे इसे एक सफेद पैकेट में पैक करते हैं। इसलिए इस बार जब मैं ऑफिस में था, तो मैंने स्विगी इंस्टामार्ट को आजमाने के बारे में सोचा। मुझे लगा कि ब्लिंकिट की तरह वे भी इसे अच्छे से पैक करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने इसे एक साधारण पॉलीथिन में डालकर मुझे दे दिया। बिना सोचे-समझे मैंने भी बेवकूफ की तरह इसे रिसेप्शन डेस्क पर छोड़ने के लिए कहा दिया था ।

ऑफिस में शर्मदा महसूस हुआ 

मनन ने लिखा कि जब मैं वहां पहुंचा तो टेबल पर कंडोम पड़ा देख मुझे बहुत असहज महसूस हुआ। पूरा ऑफिस अब यही सोच रहा होगा कि मैं लापरवाह हूं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कंडोम के पैकेट की तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह गुलाबी रंग की पॉलीथिन में लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है।

POSH के तहत कार्रवाई

रेडिट पर पोस्ट होने के कुछ ही घंटों के अंदर इस पर कई लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि कौन सा समझदार आदमी ऑफिस में कंडोम ऑर्डर करेगा। दूसरे यूजर ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि सावधान रहना चाहिए। अगर रिसेप्शन पर बैठे कोई व्यक्ति को इससे असहजता महसूस होती तो आपके खिलाफ POSH के तहत कार्रवाई हो सकती थी।

यूजर्स ने दिया सजेशन

एक और शख्स ने लिखा कि फिर भी यह अमेजन क्रैश से बेहतर है क्योंकि एक बार जब मैंने उनसे कंडोम ऑर्डर किया तो डिलीवरी बॉय आया। मैं वॉशरूम में था तो मैंने अपनी नौकरानी से इसे लेने के लिए कहा… मुझे लगा कि वह इसे बेहतर पैकिंग के साथ लाएगा लेकिन एक बेवकूफ की तरह उसने सीधे पैकेट उसे थमा दिया। मेरी नौकरानी को लगा होगा कि मैंने जानबूझकर ऐसा किया है, जबकि ऐसा कुछ नहीं था।

 

यह भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आज, किन राज्यों में होगी बारिश और मचेगी तबाही?

अडानी के साथ मिलकर खतरनाक खेल रहे मोदी! राहुल ने जनता को चेताया- आंखें खोलो वरना…

Advertisement