जयपुर: आपने कई तरह के ज्ञापन देखे होंगे, इसके लिए आमजन किसी समस्या से परेशान हो जाता है तब अपनी फरियाद प्रशासन तक भेजने के लिए ज्ञापन का मदद लेता है. आमतौर पर लोग अधिकारियों से ट्रांसफर बदलने, मोहल्ले की सड़कों या अन्य समस्याओं को दुरुस्त करने की गुहार लगाते हैं, जिसके खराब होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन इन दिनों एक ऐसा ज्ञापन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसे पढ़ने के बाद आप भी अचंभित हो जाएंगे.
कई बार लोग अपने इलाके की खराब सड़कों को दुरुस्त करवाने के लिए कलेक्टर को चिट्ठी लिखते हैं, जिनका संज्ञान लेकर अधिकतर सड़कों को दुरुस्त किया जाता है, लेकिन राजस्थान के पाली जिले में बार-बार खराब सड़कों की शिकायत के बाद भी जब इन्हें दुरुस्त नहीं करवाया गया तब एक अधिवक्ता ने अपनी गुहार को अनोखे तरीके से कलेक्टर तक पहुंचाया. अधिवक्ता द्वारा भेजा गया ज्ञापन अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
वहीं पाली जिले में सड़कों की हालत काफी खराब हो गई है. बारिश के चलते गड्ढों से भरी सड़क पानी से लबालब है. गाड़ियां इन गड्ढों में अक्सर फंस जाती है. कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी दुरुस्त नहीं किया गया तो ऐसे में पाली के एक अधिवक्ता ने कलेक्टर को व्यंगात्मक ज्ञापन भेजा, जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वहीं इस चिट्ठी के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि शायद सड़कों की स्थिति सही हो जाए.
ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…