नई दिल्ली। जब भी हम किसी बड़े और फेमस रेस्टोरेंट या होटल में खाने के लिए जाते हैं तो यही सोचते हैं कि यहां का खाना स्वच्छ और स्वादिष्ट होगा। लेकिन लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो आपकी इन एक्सपेक्टेशन तोड़ सकते है। दरअसल, एक युवती ने अपने सोशल मीडिया […]
नई दिल्ली। जब भी हम किसी बड़े और फेमस रेस्टोरेंट या होटल में खाने के लिए जाते हैं तो यही सोचते हैं कि यहां का खाना स्वच्छ और स्वादिष्ट होगा। लेकिन लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो आपकी इन एक्सपेक्टेशन तोड़ सकते है। दरअसल, एक युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सर्व किए गए प्लेन डोसा में एक या दो नहीं बल्कि कुल आठ कॉकरोच दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को इशानी नाम की एक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया है। इशानी 7 मार्च को अपनी एक फ्रेंड के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित जाने माने कॉफी हाउस, मद्रास कॉफी हाउस में गई थी। यहां पर इशानी ने प्लेन डोसा का आर्डर दिया था। लेकिन डोसा की पहली बाइट लेते ही उसमें जो नजर आया उसे देखकर इशानी की रूह कांप गई। इशानी ने डोसे पर कई काले निशान देखे। लेकिन गौर करने पर पाया कि ये कोई निशान नहीं बल्कि कॉकरोच था।
इसके बाद जब इशानी ने पूरे डोसे को चेक किया और अपनी फ्रेंड को उसका वीडियो बनाने के लिए कहा तो उस डोसे में एक नहीं कुल आठ कॉकरोच मिले। इशानी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, गुरुवार को भी इस रेस्टोरेंट में हर घंटे करीब 30 लोग आते हैं। उन्होंने ये भी लिखा, वो इस मामले को ऐसे ही नहीं छोड़ने वाली हैं। फूड सेफ्टी उनका अधिकार है।
इस पूरे वीडियो के साथ इशानी ने शिकायत भी दर्ज कर दी है। शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित अधिकारियों ने उन्हें इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इशानी की इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों ने कॉफी हाउस पर नाराजगी जताई है। एक यूजर ने कहा कि ये डोसा और लोगों को भी सर्व हुआ होगा, तो वहीं एक यूजर ने कहा कि ये रेस्टोरेंट बंद होना चाहिए। जबकि, कुछ यूजर्स ने कहा कि इशानी ने ये वीडियो बना कर अच्छा किया। कुछ ने कस्टमर्स की सेहत को लेकर चिंता जताई ।