नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं उनमें से कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं, जिन्हें देखकर हमें काफी हंसी भी आती हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हम हैरत में पढ़ जाते हैं.
जी हां…. इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल कोबरा को पूरे सांप को उगलते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इस वीडियो को 112, 000 से अधिक बार देखा जा चुका है.
वहीं इस वीडियो को @WowTrrifying के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जैसे-जैसे ये वीडियो वायरल हुआ, वैसे-वैसे लोग सहम से गए, क्योंकि ये वीडियो जो भी देखेगा तो सहम सा जाएगा. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर कमेंट भी कर रहे हैं.
वीडियो को जब आप गौर से देखियेगा, तो पता चलेगा कि एक कोबरा सांप अपने मुंह के अंदर से सांप को बाहर निकाल रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि सांप भोजन करते समय बिल्कुल सहज होते हैं.
वे ज्यादा असुरक्षित नहीं हो सकते. इन सांपों को लोगों ने खतरा माना होगा और बाहर निकाल दिया होगा. दूसरे ने लिखा है कि यह भरा हुआ नहीं है. इसके चारों तरफ लोग दिख रहे हैं.
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…