नई दिल्ली: सांप के काटने के आपने बहुत सारी खबरें सुनी होगी. कई बार आपने ये भी सुना होगा कि सांप के काटने से लोगों की मौत हुई. जी हां.. मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का मामला मध्य प्रदेश के बैतूल से सामने आया है. जहां सांप के काटने से एक […]
नई दिल्ली: सांप के काटने के आपने बहुत सारी खबरें सुनी होगी. कई बार आपने ये भी सुना होगा कि सांप के काटने से लोगों की मौत हुई. जी हां.. मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का मामला मध्य प्रदेश के बैतूल से सामने आया है. जहां सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई. इतना ही नहीं चौंकने वाली बात तो यह है कि, सांप भी काटने के बाद मर गया.
बता दें कि जब युवक का पोस्टमार्टम किया गया तो, पता चला कि युवक को सांप के काटने से ही मौत हुई है. मृतक की पहचान मंगलू निवासी गांव बोरदेही के रूप में हुई है. दरअसल, वो अपने रिश्तेदार के यहां गया था, तभी उसे सांप ने काट लिया.
हालांकि, युवक युवक को जो सांप काटा था, वो कोबरा प्रजाति का था और करीब तीन फिट लंबा था. वहीं मरने के बाद सांप को दफना दिया गया.
बता दें कि सांप काटने पर इलाज करने वाले आदिल खान के मुताबिक, वह कोबरा की कॉमन क्रैट प्रजाति का है, जो भारत में भी पाया जाता है. यह सांप दिखने में छोटे जरुर होते हैं, लेकिन उतने ही जहरीले होते हैं. यह सांप को बिस्तर की गर्मी बहुत अच्छी लगती है. जब वह मंगलु के बिस्तर में घुसा, तो उसे गर्माहट महसूस हुई और वह उसके बिस्तर में ही बैठ गया.
लेकिन मंगलु को सांप ने डंक तब मारा होगा, जब मंगलु किसी काम से अपने बिस्तर से उठा होगा. हालांकि ये जो प्रजाति के सांप होते है, उनके दांत काफी छोटे होते है, इसलिए कांट ने के बाद पता नहीं चलता है और नींद में ही मौत हो जाती है. वहीं मंगलु के साथ भी यही हुआ.