जैसे स्कूल में होमवर्क न करने पर या फिर टेस्ट में कम नंबर आने पर स्कूल टीचर से मार पड़ती है उसी तरह से खेल में खिलाड़ियों को भी मैच हारने
नई दिल्ली: जैसे स्कूल में होमवर्क न करने पर या फिर टेस्ट में कम नंबर आने पर स्कूल टीचर से मार पड़ती है उसी तरह से खेल में खिलाड़ियों को भी मैच हारने के बाद या फिर अच्छा परफॉरमेंस न करने पर डांट पड़ती है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक कोच का क्रूर चेहरा देखने को मिल रहा है. जहां तमिलनाडु के सलेम जिले में एक फुटबॉल कोच ने अपनी टीम के खिलाड़ियों पर ऐसा गुस्सा निकाला, जो किसी ने सोचा भी नहीं था। मैच में अपने जूनियर्स से हारने के बाद कोच ने खिलाड़ियों को सज़ा देने के लिए उनकी छाती पर लात मारी और थप्पड़ जड़े। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सनसनी मच गई।
वीडियो में कोच अन्नामलाई, जो शारीरिक शिक्षा के शिक्षक हैं, खिलाड़ियों की लाइन में खड़े होकर बारी-बारी से उन्हें मारते नजर आ रहे हैं। किसी की छाती पर लात मारते हैं तो किसी को थप्पड़ जड़ते हैं। खिलाड़ियों को इस तरह से सज़ा देने का यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान रह गया।
Tf! This is How Coach meeting with the team team after they lost the match💀
pic.twitter.com/BnKsrysbBy— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 12, 2024
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू की और कोच को तुरंत निलंबित कर दिया गया। अब मामले की जांच जारी है और कोच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई। कुछ लोग कोच के इस बर्ताव की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ इसे भारतीय कोचिंग का हिस्सा मान रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इस तरह से खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल लाते हैं,” जबकि दूसरे ने कहा, “ऐसे बर्ताव से खिलाड़ी संन्यास लेने पर मजबूर हो जाएंगे।”
ये भी पढ़ें: लड़का पहुंचा ससुराल, जब बीवी को देखा ऐसी चीज के साथ तो आंखें रह गई फटी की फटी
ये भी पढ़ें: इन जूस के रोजाना सेवन से गायब हो सकता है यूरिक एसिड, आज ही करें डाइट में शामिल