नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज किसी न किसी तरह का वीडियो वायरल होता रहता है. वहीं इस समय इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. इस बार जो वीडियो प्रकृति का वायरल हो रहा है. जिसको देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी. वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि, आसमान […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर रोज किसी न किसी तरह का वीडियो वायरल होता रहता है. वहीं इस समय इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. इस बार जो वीडियो प्रकृति का वायरल हो रहा है. जिसको देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी.
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि, आसमान में घने बादल दिखाई दे रहा है. वे बादल जमीन से ज्यादा उंचाई पर नहीं दिखाई दे रहा है. तभी अचानक से बादलों से पानी का सैलाब बहने लगता है.
दरअसल, बादल से ये पानी का सैलाब इसलिए बह रहा है, क्योंकि बादल फट चुका हैं. वीडियो को जब आप गौर से देखेंगे, तो मालूम होगा कि, पानी का सैलाब नीचे सड़क, पेड़ों सबको अपने अंदर समाता हुआ नजर आ रहा है.
देखकर ऐसा लग रहा है कि, आसमान से कोई जलजला बह रहा है. बता दें कि, इस वीडियो को @newsforyou36351 के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.
A tsunami of rain dumped in seconds in a spectacular microburst over Perth, Australia in February 2020 pic.twitter.com/7Kcl1IUImP
— news for you (@newsforyou36351) June 24, 2024
हालांकि ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक, आसमान से बारिश की यह सुनामी आपने जो देखा, वो ऑस्ट्रेलिया से आई थी. वीडियो को कैप्शन में लिखा हुआ है कि, फरवरी 2020 में पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में एक माइक्रोबर्स्ट में कुछ ही सेकंड में बारिश की सुनामी देखी गई थी. बताया जा रहा है कि, इस सुनामी ने पर्थ के इलाके में भयंकर तबाही देखने को मिली थी.