नई दिल्ली: ओडिशा के जाजपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर देवसेना नाम के एक हिंदू समूह ने दो महिलाओं के साथ बदसलूकी की. वहीं इस भीड़ ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर महिलाओं को एक पेड़ से बांध दिया और उन पर धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो में आप देख सकते है कि कुछ लोग महिलाओं को पेड़ से बांधते नजर आ रहे हैं.
पेड़ से बांध दिया
समूह ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर महिलाओं को एक पेड़ से बांध दिया और उन पर धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग महिलाओं को पेड़ से बांधते नजर आ रहे हैं. वहीं ये महिलाएं 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मना रही थीं. जिसके बाद देवसेना के सदस्यों ने इसे ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार से जोड़ा और उनकी मंशा पर सवाल उठाए. वहां मौजूद ग्रामीणों ने भी उनका साथ दिया और महिलाओं को पेड़ से बांधकर अपमानित किया.
त्योहार मना रही थीं
आरोप लगाने वालों का कहना था कि ये महिलाएं अन्य ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रही थीं. वहीं, पीड़ित महिलाओं ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे केवल सांस्कृतिक तौर पर क्रिसमस का त्योहार मना रही थीं और किसी धर्मांतरण अभियान का हिस्सा नहीं थीं.
ये भी पढ़ें: चूहा खाने वाले मांझी ने लालू यादव और तेजस्वी की लगाई वाट, बाप-बेटे का खोला सच, जाने यहां…