इस देश में कहानी सुनाकर सुलाने के मिलते हैं लाखों रुपये, जानें इस अनोखे बिजनेस का नया तरीका

नई दिल्ली: क्या आप जानते हैं कि किसी को कहानी सुनाकर सुलाना भी एक बिजनेस हो सकता है? जी हां, चीन में ऐसा एक अनोखा बिजनेस मॉडल चल रहा है, जहां लोग दूसरों को शांति से सुलाने के लिए लाखों रुपये कमा रहे हैं। आइए जानते हैं, इस अनोखे काम के बारे में… नींद हर इंसान के जीवन में बेहद जरूरी होती है। अगर किसी की नींद पूरी न हो, तो उसका अगला दिन अच्छा नहीं बीतता। लेकिन आज की तेज़ और भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव, अकेलापन और मानसिक दबाव के चलते बहुत से लोगों को रात में नींद नहीं आती। खासकर उन लोगों के लिए, जो लंबे समय तक काम करते हैं और जिनकी जिंदगी में रिश्तों और काम का दबाव होता है।

कहानी सुनाकर सुलाने का बिजनेस मॉडल

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में ‘स्लीपमेकर्स’ की डिमांड काफी बढ़ गई है। ये लोग उन लोगों को सुलाने का काम करते हैं जो हफ्ते में 6 दिन, 12 घंटे तक काम करते हैं और तनाव में होते हैं। स्लीपमेकर्स अपने क्लाइंट्स को कहानी सुनाकर, उनसे बातें करके और उन्हें मानसिक शांति देकर सुला देते हैं।

कैसे काम करती हैं स्लीपमेकर्स?

एक स्लीपमेकर, ताओज़ी, जो पार्ट-टाइम इस काम में लगी हुई हैं, बताती हैं कि पहले उन्होंने खुद यह सर्विस ली थी। जब उन्हें इससे राहत मिली, तो उन्होंने इसे पार्ट-टाइम काम के रूप में अपनाया। ताओज़ी कहती हैं कि उनके क्लाइंट्स उनसे वे बातें शेयर करते हैं, जो वे अपने करीबी लोगों से नहीं कह पाते। जब उनके क्लाइंट्स अपनी बातें दिल से निकाल देते हैं, तो उन्हें गहरी नींद आती है।

कमाई भी जबरदस्त

सिर्फ सुलाने का यह काम इतना सुकून भरा है कि इसकी फीस भी काफी ज्यादा है। चीन में इस बिजनेस का एक मजबूत मॉडल बना हुआ है। सर्विस की कैटेगरी भी अलग-अलग है। अगर कोई घंटे के हिसाब से स्लीपमेकर की सर्विस लेना चाहता है, तो उसे 260 युआन यानी करीब 3000 रुपये प्रति घंटे देने होते हैं। वहीं, महीने भर की फुल-टाइम सर्विस के लिए 3.5 लाख रुपये तक खर्च करने होते हैं। ज्यादातर क्लाइंट्स की उम्र 30 से 40 साल के बीच होती है। ये लोग अपनी बात कहने और कहानियां सुनकर सुकून से सोना चाहते हैं।

कहानी सुनाकर सुलाने का बढ़ता ट्रेंड

इस काम में न केवल अच्छा पैसा है, बल्कि यह लोगों की मानसिक सेहत में भी सुधार करता है। अकेलेपन और तनाव से जूझ रहे लोगों के लिए स्लीपमेकर्स राहत का जरिया बन रहे हैं। चीन में इस तरह की सर्विस तेजी से लोकप्रिय हो रही है और इसे एक नया बिजनेस ट्रेंड माना जा रहा है। कहानी सुनाकर सुलाने का यह अनोखा तरीका लोगों की नींद बेहतर बनाने के साथ-साथ कमाई का भी बेहतरीन जरिया बन गया है।

 

ये भी पढ़ें: मेरे स्तन बहुत बड़े हैं…बच्चे ने की शिकायत, टीचर हुईं हैरान, कहा- मुश्किल है छिपाना

ये भी पढ़ें: झारखंड में दो महिलाओं की लड़ाई का वीडियो वायरल, पीट-पीट कर डंडे तक का हुआ बुरा हाल

Tags

Business TechniqueChinahindi newshumaninkhabarnew business ideaSleeptrendingviral news
विज्ञापन