यूट्यूब वीडियो से बम बनाना सीख रहे थे बच्चे अचानक हुआ धमाक

नई दिल्ली: आज की डिजिटल दुनिया में बच्चों को सही और गलत के बीच फर्क सिखाना बेहद जरूरी हो गया है। इस दौरान माता-पिता का हर पल यह देखना कि उनके बच्चे फ़ोन पर क्या कर रहे काफी आवश्यक हैं. ऐसा न करने पर छोटी सी उम्र में बच्चे कुछ ऐसी जानकारी हासिल करने कर लेते है, जो उनके लिए बेहद घातक साबित हो सकती है. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सामने आया है, जहां 7 से 12 साल की उम्र के पांच बच्चे यूट्यूब वीडियो देखकर बम बनाना सीख रहे थे. वहीं इस दौरान अचानक धमाका हो गया।

यूट्यूब का नुकसान

मुजफ्फरपुर की इस घटना ने तकनीक के सही और गलत इस्तेमाल के बीच की पतली रेखा को उजागर कर दिया है। जहां एक तरफ तकनीक का सही तरीके से इस्तेमाल किए जाने पर यह मददगार साबित हो सकती है. वहीं दूसरी ओर इसका गलत इस्तेमाल विनाशकारी भी साबित हो सकता है। मुजफ्फरपुर के इन बच्चों ने, जिनकी उम्र महज 7 से 12 साल के बीच हैं. इस दौरान यह बच्चे खेल-कूद की बजाय यूट्यूब पर बम बनाने की वीडियो देख रहे थे. वीडियो को देखने के बाद बच्चों ने माचिस की तीलियों और पटाखों के बारूद को इकट्ठा करना शुरू कर दिया। वहीं बम सामान जमा होने के बाद बच्चों ने उसे एक खराब टॉर्च में भरने की कोशिश की।

These children from BIHAR were making Bombs,learning via Youtube. while making it exploded but only caused minor injuries to them they are safe Now..@YouTube should not encourage such videos that harm people. pic.twitter.com/vNV9Dgeknb

— Ashwin.. (@EvilTech_) August 8, 2024

बम का धमाका

बच्चों ने यूट्यूब पर देखी गई वीडियो के अनुसार, टॉर्च में भरे बारूद को बैटरी से स्पार्क करके विस्फोट करने की कोशिश की। इसी दौरान अचानक धमाका हो गया। हालांकि धमाका ज्यादा बड़ा नहीं था. इस धमाके की वजह से बच्चों के हाथ और चेहरे पर कई चोटें आई हैं, जिसके बाद बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह घटना माता-पिता के लिए एक चेतावनी की तरह है कि उनके बच्चे ऑनलाइन क्या देख रहे हैं, इस बात का ध्यान रखा जाएं। वहीं समय रहते बच्चों को सही और गलत का फर्क समझाना बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी खतरनाक घटनाओं से बचा जा सकें।

यह भी पढ़ें: नए घर में शिफ्ट हुआ कपल तभी दिखा खौफनाक तहखाना, जान हथेली पर लेकर अंदर घुसे

Tags

bihar newsBomb ExplosionBomb Videoinkhabartrending videoviral newsyoutubeइनखबरमुजफ्फरपुरयूट्यूब वीडियो
विज्ञापन