सड़क के बीच बच्चे का हुआ इलाज, सांस आई वापिस, वीडियो हुआ वायरल….

विजयवाड़ा: आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी… जाको रखो साइयां मार सके न कोय… अब आप सोच रहें होगें कि आखिर में ये कहावत क्यों बोल रहा हूं. दरअसल इस कहावत से आज की स्टोरी जुड़ी हुई है. बता दें कि ये कहावत उस वक्त सच हुआ जब आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की डॉक्टर रावली ने एक कारनामा कर दिखाया. डॉक्टर ने एक छह साल की बच्चे को सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली. अब आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि यह प्रक्रिया किसी अस्पताल में नहीं बल्कि सड़क पर की गई.

 

अचानक लगा बिजली झटका

 

दरअसल ये हादसा तब हुआ जब एक बच्चा अचानक बिजली का झटका लगने से सड़क पर गिर जाता है. वहीं जब माता-पिता ने ये सब देखा तो, उसको जगाने की काफी कोशिश की लेकिन वो जाग न सका. हालांकि जब उसकी दिल की धड़कन देखी गई तो, वह रुकी हुई थी. वहीं माता-पिता बच्चे को लेकर अस्पताल की तरफ जाते है.

 

 

डॉक्टर की सूझबूझ से हुआ कमाल, सड़क पर CPR देने से बची छह साल के बच्चे की जान..देखिए वीडियो
ये प्रक्रिया किसी अस्पताल में नहीं बल्कि सड़क पर की गई

ये बहुत ही चिंता जनक है आज कल जिस तरह लोग खान पान और रहन सहन कर रहे हैं उसी का नतीजा है ये अभी भी वक़्त है ये पिज़्ज़ा बर्गर मोमोस… pic.twitter.com/dMIkiR7jOm

— Ashutosh Jha (मोदी का परिवार ) (@caashujha) May 18, 2024

.

 सीपीआर से बची बच्चे की जान

 

लेकिन उसी समय मेडसी अस्पताल के प्रसूति  रोग विशेषज्ञ नन्नापनेनी वहां पर से जा रही थीं, तो माता-पिता ने उन्हें देखा. जब विशेषज्ञ ने पूंछा कि बच्चे को क्या हुआ है, तो माता-पिता ने पूरी जानकारी बताई. वहीं उन्होंने बच्चे को सड़क पर ही लेटाकर सीपीआर देने शुरू किया, जिसके बाद से बच्चे की सांस फिर से चलने लगती है. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

 

ये भी पढ़ें: विदेशी महिला ने किया ऐसा डांस, देखनें के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएगी

ये भी पढ़ें: सड़क के बीच खड़ा होकर शख्स ने किया डांस, देखें वीडियो यहां….

 

Tags

2023 Viral videoChild treated on roadchild videohospital videoinkhabar
विज्ञापन