नई दिल्ली: कर्नाटक के बेंगलुरु से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 11 साल का बच्चा अपनी मां के साथ ये सोचकर दो दिन तक सोता रहा कि गहरी नींद में सो रही है जबकि उसकी मां मर चुकी थी. बच्चे की मां कई दिनों से बीमार थी और इसी वजह […]
नई दिल्ली: कर्नाटक के बेंगलुरु से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 11 साल का बच्चा अपनी मां के साथ ये सोचकर दो दिन तक सोता रहा कि गहरी नींद में सो रही है जबकि उसकी मां मर चुकी थी. बच्चे की मां कई दिनों से बीमार थी और इसी वजह से एक रात उसकी मृत्यु हो गई, लेकिन इसका पता बच्चे को नहीं चला. जब बच्चा सुबह उठा तो उसे यही लगा कि मां गहरी नींद में सो रही है. इसके बाद बच्चा 2 दिन तक इसी इंतजार में अपनी मां की लाश के साथ सोता रहा।
मृतक महिला का नाम अन्नम्मा है जो हाइपरटेंशन और डायबिटीज से पीड़ित थी. इसी के कारण उसकी मृत्यु हो गई. मृतक महिला का 11 साल का बच्चा अपनी मां के साथ करीब 2 दिन तक सोता रहा, लेकिन जब मां नहीं जगी तो उसने पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त को इस बात की खबर दी. उसने दोस्त को कहा कि उसकी मां 2 दिन से गहरी नींद में सो रही है और अभी तक उठी नहीं है. साथ ही मां बात भी नहीं कर रही है. इसके बाद दोस्त के माता-पिता उसके घर पहुंचे और देखा कि बच्चे का मां मर चुकी थी।
खबर के अनुसार अन्नम्मा गूंगी थी और कई साल पहले उसके पति का देहांत हो गया था. पति के निधन के बाद अन्नम्मा बेंगलुरु के आरटी नगर में अपने 11 साल बेटे के साथ रह रही थी और वहां एक घरेलू के रूप में काम कर रही थी, जबकि उसका बेटा स्कूल पढ़ने के लिए जाता था. हालांकि तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण उसने 2 दिनों के लिए काम छोड़ दिया था. पुलिस को यह शक है कि तबीयत बिगड़ने के चलते ही उसकी मौत हो गई।
जब बच्चे की मां मर चुकी थी तो बच्चा खुद से ही स्कूल गया और शाम को अपने दोस्तों के साथ पार्क में खेल रहा था और उसके साथ खाना भी खाया. लेकिन खेलने के बाद जब बच्चा घर लौटा तो फिर से अपनी मां के बगल में सो जाता था. कुछ पड़ोसियों ने कहा कि उनके घर से दुर्गंध भी आ रही थी. बेंगलुरु पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल वो बच्चा अपने चाचा के पास है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार