Advertisement

बच्चे ने किया अपनी मां को पहचान से इंकार, आख़िर मां ने ऐसा क्या काम किया था, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: आप तो सोशल मीडिया पर हजारों तरह का वीडियो देखते होगें. लेकिन इनमें से कुछ ही नजारे ऐसे होते हैं, जो सबका दिल मोह लेते हैं. हालांकि कुछ वीडियो ऐसे भी होते है जो पूरी तरह से झकझोर देते है, सोचने पर मजबूर कर देते हैं. वहीं अभी इसी तरह का वीडियो वायरल […]

Advertisement
बच्चे ने किया अपनी मां को पहचान से इंकार, आख़िर मां ने ऐसा क्या काम किया था, वीडियो हुआ वायरल
  • May 1, 2024 4:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: आप तो सोशल मीडिया पर हजारों तरह का वीडियो देखते होगें. लेकिन इनमें से कुछ ही नजारे ऐसे होते हैं, जो सबका दिल मोह लेते हैं. हालांकि कुछ वीडियो ऐसे भी होते है जो पूरी तरह से झकझोर देते है, सोचने पर मजबूर कर देते हैं. वहीं अभी इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है, जो मां-बेटे से जुड़ा हुआ है. बता दें कि मां ने ऐसा मेकअप किया है कि उसका बच्चा भी अपनी मां को पहचान नहीं पा रहा है. यहीं से शुरू होता है असली कहानी. हालांकि जैसे ही इस वीडियो को अपलोड किया गया है वैसे ही इसने भी धूम मचा दी है.

 

महिला पार्लर गई

 

वीडियो में आप देख सकते है कि मां अपने बच्चे को लेकर पार्लर गई हुई है. मालुम होता है कि उसने किसी फंक्शन के लिए खुद को एक नया लुक देना चाहा है. वहीं पार्लर में मां ने अपने बच्चे को सोफे पर बैठा दिया है और फिर वह मेकअप कराने लगी. मेकअप पूरा होते ही महिला की शकल बदल गई और बच्चा अपनी मां को पहचान ने में धोखा खा गया.

 

 

बच्चा रो रहा है

 

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है कि बच्चा दहाड़े मार-मारकर रो रहा है और अपनी मां को तलाश कर  रहा है. हालांकि मां के बताने पर भी बच्चा मानने को तैयार नहीं है कि वो उसकी मां है. बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर @HasnaZaruriHai के नाम से शेयर किया गया है. बता दें कि चंद सेकेंड का यह वीडियो हजारों की संखाया में व्यूज  और लाइक बटोर चुका है.

 

ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूल आख़िर क्यों बना स्विमिंग पूल, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: दुल्हन ने बरसाई दूल्हे पर लात और थप्पड़ की बारिश, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement