Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • रील बनाने गया बच्चा, फिर पेड़ पर लटकाया फंदा, मरने की एक्टिंग की, सच में गई जान, वीडियो आया सामने…

रील बनाने गया बच्चा, फिर पेड़ पर लटकाया फंदा, मरने की एक्टिंग की, सच में गई जान, वीडियो आया सामने…

भोपाल: रील बनाने का शौक आज के समय में हर लोगों को हैं, चाहे वो फिर किसी भी ऐज का क्यों ना हो. कई लोग रील बनाने के चक्कर में अपनी जान तक गवाह बैठते हैं. जी हां… इसी तरह का मामला मध्य प्रदेश के मुरैना के अंबाहा गांव से सामने आया है. जहां 11 […]

Advertisement
रील बनाने गया बच्चा, फिर पेड़ पर लटकाया फंदा, मरने की एक्टिंग की, सच में गई जान, वीडियो आया सामने…
  • July 22, 2024 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

भोपाल: रील बनाने का शौक आज के समय में हर लोगों को हैं, चाहे वो फिर किसी भी ऐज का क्यों ना हो. कई लोग रील बनाने के चक्कर में अपनी जान तक गवाह बैठते हैं. जी हां… इसी तरह का मामला मध्य प्रदेश के मुरैना के अंबाहा गांव से सामने आया है.

जहां 11 साल के बच्चे ने गले में फांसी का फंदा डालकर मरने की एक्टिंग करने लगा, लेकिन ऐसा करना उसे भारी पर जाता है. दरअसल, ऐसा करने पर बच्चे की मौत हो जाती है.

 

बच्चे की गई जान

 

मिली जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले  के अंबाह गांव में कुछ बच्चें खेल रहे थे. उनमें से एक बच्चें का नाम करण है. वीडियो में आप देख सकते है कि करण के गले में एक पेड़ से फंदा बंधा हुआ है और वो इस तरह से एक्टिंग कर रहा है, मानो कि उसे बहुत दर्द हो रहा है, लेकिन इसकी एक्टिंग करते समय उसकी जान ही चली जाती है.

वहीं पर खड़ा एक बच्चा इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा है. वहीं इस वीडियो को @TaviJournalist के एक्स अकाउंट से शेयर किया जा रहा है.

 

 

गांव में छाया मातम

 

बता दें कि इस घटना को देखने के बाद बच्चें वहां पर से भाग गए. जब बच्चे के परिवार वालों को ये जानकारी मिली, तो वो भागे-भागे आए, लेकिन बच्चे को बचा नहीं सके.

इस मामले में पुलिस मामले को दर्ज कर के मोबाइल जब्त कर लिया है. ये घटना होने की वजह गांव में मातम सा छा गया है.

 

 

ये भी पढ़ें: महिला ट्रेन के गेट पर खड़ी हुई, फिर दूसरे के मुंह पर किया ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल…

 

Advertisement