• होम
  • खबर जरा हटकर
  • मैंगो जूस के नाम पर धोखा! फैक्ट्री में ऐसे बनाया जाता है जूस, देखने के बाद कभी नहीं पिएंगे

मैंगो जूस के नाम पर धोखा! फैक्ट्री में ऐसे बनाया जाता है जूस, देखने के बाद कभी नहीं पिएंगे

नई दिल्ली: भारतीय घरों में मैंगो जूस एक बेहतरीन ड्रिंक माना जाता है, जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक खूब पसंद करता है. सबसे ज्यादा गर्मियों के मौसम में हर किसी को मैंगो जूस पीना अच्छा लगता है.

mango juice
inkhbar News
  • September 1, 2024 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: भारतीय घरों में मैंगो जूस एक बेहतरीन ड्रिंक माना जाता है, जिसे बच्चों से लेकर बड़ों तक खूब पसंद करता है. सबसे ज्यादा गर्मियों के मौसम में हर किसी को मैंगो जूस पीना अच्छा लगता है. देखा जाए तो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ दिमाग को शांत कर देता है, लेकिन आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के चलते लोग कम ही फ्रेश जूस का आनंद उठा पाते हैं. ऐसे में अधिकतर लोग मैंगो जूस के टेट्रा पैक को ही पीते हैं. ये जनरल स्टोर्स में आसानी से मिल जाती है और इससे लोग को ज्यादा परेशान भी नहीं होना पड़ता है, लेकिन इन दिनों इसकी पैकेजिंग से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सभी को हैरान कर देने वाला है.

पैकेजिंग का प्रोसेस

वायरल वीडियो में जूस प्रोसेसिंग प्लांट में आम का जूस बनाते हुए दिखाया गया है, जिसमें आम के जूस का टेट्रा पैक तैयार किया जा रहा है. इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर ने वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर सच में आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वीडियो में आप देखते है कि कैसे चीनी की चाशनी, पीले रंग के तरल और अन्य रसायनों के साथ मिलाया जा रहा है, जिसे एक मशीन की सहायता से तैयार किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by YOUR BROWN ASMR (@yourbrownasmr)

मैंगो जूस

वहीं वीडियो में देख सकते है कि सबसे पहले एक बड़ी मशीन में पानी के अंदर कई पदार्थ डाले जा रहे हैं. इसमें पहले लाल रंग डाला जाता है और उसके बाद सफेद रंग का पदार्थ डालकर मिलाया जाता है. ये कौन-कौन से पदार्थ हैं, इसके बारे में कहना मुश्किल है, लेकिन सभी चीजों को मशीन में गिराया जा रहा है और बिना साफ-सफाई किए मैंगो जूस को तैयार किया जा रहा है. मैंगो जूस के लिए आम जैसे स्वाद बनाने के लिए अलग तरह से बनाया जा रहा है. वहीं आखिर में इसको प्लास्टिक के पैकेट में पैक किया जाता है.

यूपी में 4.87 लाख राज्यकर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन, योगी ने लिया बड़ा फैसला!