नई दिल्ली: हर मां-बाप की ख्वाहिश यह होती है कि उसके बेटी की शादी अच्छे घर में हो ताकि वो खुश रहृ सके. बेटी को विदाई के दौरान उनकी आंखों में अपने घर से जाने का दुख साफ देखा जा सकता है, लेकिन इसके बावजूद वे अपने दुख को किसी के सामने नहीं आने देते है, लेकिन कुछ समय बाद ऐसा होता है कि उसका सब्र का बांध टूट जाता है. वहां मौजूद सभी लोग फूट-फूटकर रोने लगता है. बेटियां भी अपने घर और मां-बाप से दूर जाने के नाम पर खूब रोती हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वहीं वीडियो में आप देख सकते है कि घर के सामने एक दुल्हन कार में बैठी है और उसकी विदाई हो रही है. ऐसे में वो खूब रो रही है, लेकिन दूसरी तरफ उसके मां-बाप समेत रिश्तेदार हंस रहे हैं. इसी बीच रो रही लड़की कच्चा बादाम, कच्चा बादाम करने लगती है. इस दौरान उसके रिश्तेदार कार का दरवाजा खोलकर दुल्हन को बाहर आने को कहते हैं. ऐसे में दुल्हन खुद अपने हाथों से कार का दरवाजा बंद कर लेती है और हंसने लगती है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि वो रोने का नाटक कर रही है. हालांकि ये वीडियो असली शादी का है या मनोरंजन के लिए बनाया गया है, इस बात का पता नहीं चला है.
वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम राखी लोछाब है, जो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. इन्हें इंस्टाग्राम पर 6 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. उनके के इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं. इस वीडियो को 4 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं लाखों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. जब हमने राखी के प्रोफाइल को देखा तो पता चला कि वे इस तरह की वीडियो बनाती रहती हैं.
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…