• होम
  • खबर जरा हटकर
  • सोशल मीडिया पर Alia Bhatt की मिमिक्री कर वायरल हुईं चांदनी भाभड़ा ने अक्षय कुमार का फ्लैट खरीदा

सोशल मीडिया पर Alia Bhatt की मिमिक्री कर वायरल हुईं चांदनी भाभड़ा ने अक्षय कुमार का फ्लैट खरीदा

नई दिल्ली। आज के दौर में अपना घर खरीदना हर किसी का सपना होता है। ऐसे में जो इस सपने को पूरा कर लेते हैं, उनके लिए ये किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं होता। हाल ही में 21 साल की एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने मुंबई में अपना एक आलीशान घर खरीदा था। इसके बाद, […]

Chandni Bhabhada went viral by mimicking Alia Bhatt on social media and bought Akshay Kumar's flat.
  • February 12, 2024 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। आज के दौर में अपना घर खरीदना हर किसी का सपना होता है। ऐसे में जो इस सपने को पूरा कर लेते हैं, उनके लिए ये किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं होता। हाल ही में 21 साल की एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने मुंबई में अपना एक आलीशान घर खरीदा था। इसके बाद, इसी कड़ी में एक और नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, आलिया भट्ट की नकल करने के लिए मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट चांदनी भाभड़ा ने मुंबई में अक्षय कुमार का शानदार फ्लैट (Akshay Kumar’s flat) खरीद लिया है। इतनी कम उम्र में अपना घर खरीदना वाकई एक बड़ी उपल्धि से कम नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandni Bhabhda 🧿 (@chandnimimic)

गृह प्रवेश की तस्वीरें शेयर की

दरअसल, हाल ही में कंटेंट क्रिएटर चांदनी भाभड़ा ने अक्षय कुमार के शानदार अपार्टमेंट ( Akshay Kumar’s flat) को खरीद लिया है। उन्होंने मुंबई (Mumbai) में अपने इस नए घर (Flat) पर आयोजित गृह प्रवेश पूजा की तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की। चांदनी की ये तस्वीरें परिवार के साथ क्लिक की गई हैं। इन तस्वीरों में चांदनी पिंक साड़ी और लाल चुनरी से सजी हुई बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

बता दें कि चांदनी भाभड़ा का आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से खास कनेक्शन है। उन्होंने आलिया भट्ट की मिमिक्री के वीडियो बना कर प्रसिद्धि हासिल की। चांदनी ने लॉ की डिग्री हासिल करने के बावजूद, मिमिक्री और एक्टिंग के अपने जुनून को पूरे दिल से फॉलो किया हुआ है। साथ ही बता दें कि चांदनी भाभड़ा को कॉमेडी शो ‘कांस्टेबल गिरापडे’ में भी काम करने का मौका मिला है, जिसका प्रीमियर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुआ है।

ये भी पढ़ें – कनाडा जाने के लिए पहुंचा था दिल्ली एयरपोर्ट, खुशियों पर फिरा पानी