नई दिल्ली: कुछ ही दिनों में विभिन्न बोर्डों की परिक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। लेकिन इस समय सबसे ज्यादा चर्चा सीबीएसई बोर्ड की हो रही है, इसका कारण बोर्ड परीक्षा नहीं क्लास 9 की किताब में मौजूद एक चैप्टर है। इस चैप्टर पर बीते कुछ समय में बड़ी संख्या में लोगों(CBSE) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जानकारी दे दें कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में क्लास 9वीं की वैल्यू एजुकेशन टेस्ट बुक का एक चैप्टर है और इस चैप्टर का नाम डेटिंग और रिलेशनशिप है। वहीं इस चैप्टर में कैट फिशिंग, घोस्टिंग और साइबर बुलिंग जैसी बातों पर फोकस किया गया है। इस चैप्टर पर लोग अलग-अलग तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। जहां कोई इसे अच्छा कदम बता रहा है तो वहीं कोई इस पर मजाकिया पोस्ट कर रहा है।
दरअसल, इस चैप्टर को आजकल के परिवेश के हिसाब(CBSE) से काफी जरूरी माना जा रहा है। बच्चों को शुरुआत से माता-पिता फिशिंग, बुलिंग आदि को लेकर सतर्क रहने के लिए कहते हैं। लेकिन बहुत सारे बच्चे उनकी बातों को ठीक ढंग से नहीं समझ पाते हैं, तो ऐसे में ये चैप्टर उनकी जिंदगी में काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के सामने आने के बाद बहुत से लोग अपने स्कूल के दिनों को याद कर रहे हैं। बता दें कि इस पोस्ट को अभी तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और साथ ही इस पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट भी किए गए हैं। इस दौरान कई यूजर्स ने इस तरह के चैप्टर को बेहद जरूरी भी बताया और साथ ही उन्होंने सीबीएसई की सराहना भी की। जहां एक यूजर ने कहा कि मुझे पूरा चैप्टर पढ़ना है, तो वहीं एक यूजर ने कहा कि मेरा मानना है कि यह एक सकारात्मक कदम है। दरअसल, इंटरनेट के इस युग में बच्चों को बहुत सारी चीज़ों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान बच्चों को खुद को और अपने साथियों को समझने के बारे में सिखाने से उन्हें लंबे समय में फायदा होगा।
ALSO READ:
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। इस दिन हनुमान जी…
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…