जरा से मजाक ने पकड़वा दी इस शख्स को गलत फ्लाइट और पहुंच गया 3000 किलोमीटर दूर

एक शख्स को प्लेन में मजाक करना इतना महंगा साबित हुआ कि उसे 3000 किलोमीटर गलत यात्रा करनी पड़ गई. दरअसल इस शख्स को कनाडा के येलोनाइफ से इनुविक जाना था. लेकिन फ्लाइट अटेंडेंट से एक मजाक और एयपोर्ट पर अनाउंसमेंट की गलतफहमी ने उसे 3000 किलोमीटर दूर दूसरी जगह पहुंचा दिया.

Advertisement
जरा से मजाक ने पकड़वा दी इस शख्स को गलत फ्लाइट और पहुंच गया 3000 किलोमीटर दूर

Aanchal Pandey

  • August 17, 2018 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जरा से मजाक की वजह से एक शख्स को विमान में 3000 किलोमीटर यात्रा करनी पड़ गई. दरअसल एक शख्स गलती से एयपोर्ट से दूसरी जगह प्रस्थान कर रहे विमान में सवार हो गया. और जब तक उसे इस बात की जानकारी लगी तब तक काफी देर हो चुकी थी. सबसे बड़ी मुसिबत थी कि चलते हुए विमान को न बीच से वापस मोड़ा जा सकता है और ना ही बीच में कहीं कोई उतर सकता है. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर इस शख्स ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया
अकाउंट के जरिए दी है.

सीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फोटोग्राफर क्रिस्टोफर को कनाडा के येलोनाइफ से इनुविक जाना था. लेकिन एयरपोर्ट पर गलती से वह इक्वालिट जा रहे विमान में बैठ गया जो कि इनुविक से 3000 किलोमीटर दूर है. क्रिस्टोफर का इस बारे में कहना है कि एयरपोर्ट पर एक समय पर तीन अलग-अलग फ्लाइट की अनाउंसमेंट से यह गलतफहमी हो गई. ऐसे में जब वह विमान के अंदर पहुंता तो उसने मजाकिया स्वाभाव में विमान कर्मचारी से पूछा भी कि क्या यह विमान इनुविक जा रहा है. विमान
कर्मचारी ने यह सब मजाक समझा और हां कह दिया.

काफी समय बाद प्लेन जब रैंकिन इनलेट में लैंड हुआ तो क्रिस्टोफर ने फ्लाइट अटेंडेंट से फिर पूछा कि यह फ्लाइट इनुविक कब पहुंचेंगे. इसके बाद सारा मामला साफ हो गया. क्रिस्टोफर ने बताया कि यह जानकारी लगते ही फ्लाइट अटेंडेंट का होश उड़ गया. फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि उसे लगा इनुविक जाने का पूछकर क्रिस्टोफर ने मजाक किया है. इस मामले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इस वीडियो को देखकर हंस-हंस के लोटपोट हो रहे हैं.

अमेरिका: एयरपोर्ट पर खड़े अलास्का एयरलाइंस का प्‍लेन ले उड़ा चोर, केटरन टापू के पास हुआ क्रैश

रोया बच्चा तो ब्रिटिश एयरवेज ने नरेंद्र मोदी सरकार के नौकरशाह और पत्नी को विमान से उतारा

 

Tags

Advertisement