नई दिल्ली : दुनिया में ज़्यादातर लोगों की ज़्यादा पाने की इच्छा होती हैं. जिसके पास कुछ है, वो उससे ज़्यादा चाहता है और फिर जब वो नहीं मिलता तो परेशान हो जाता है. कई बार ये परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि लोग आत्महत्या करने जैसे कदम उठा लेते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने किसी वजह से तंग आकर मुंबई के सी लिंक से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन भगवान बनकर आई मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने महिला की इस कोशिश को नाकाम कर दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे यह वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र की महिला है . मुंबई के सी लिंक की फेंसिंग के दूसरी तरफ खड़ी है और अपनी जान देने की कोशिश कर रही है, लेकिन एक आदमी उसका हाथ पकड़कर उसे बचाने की कोशिश कर रहा है. ऐसा लगता है कि उस आदमी को महिला के इरादे पहले ही भांप गए थे, जिसके बाद उसने अपनी कार रोकी और महिला से बाहर आने का अनुरोध किया.
आपको बता दें कि मौके पर पहुंची न्हावा शेवा ट्रैफिक पुलिस ने बीच बचाव कर महिला को कूदने से रोका। दरअसल, मुलुंड की रहने वाली 56 वर्षीय महिला ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के अटल सेतु से कूदने की कोशिश की। वीडियो में पास में खड़ा एक कैब ड्राइवर महिला को पुल से कूदने के बाद गिरने से बचाने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस दौरान वह महिला के बाल भी पकड़ता है ताकि किसी तरह उसकी जान बच सके। कुछ ही देर बाद मुंबई की न्हावा शेवा ट्रैफिक पुलिस वहां पहुंचती है, जो महिला को पुल से खींचकर बाहर निकालती है। फिलहाल पुलिस ने महिला को बचा लिया है और परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच कर रही है कि आखिर महिला ने ऐसा क्यों किया।
इस वीडियो को घर के कलेश नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा… इस टैक्सी ड्राइवर को दिल से सलाम जिसने समय रहते महिला की जान बचाई। दूसरे यूजर ने लिखा… ये लोग देश के सच्चे हीरो हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा… आत्महत्या करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
यह भी पढ़ें:- Video: आगरा में ‘कच्छा चोर’ की दास्तान, स्कूटी पर आया, बनियान उड़ाया और रफूचक्कर हो गया!
ये भी पढ़ें: तालाब में नहाने गया था युवक, पैर फिसलने की वजह से हुई मौत, वीडियो देखकर दहल जाएंगे….
ये भी पढ़ें: इन जानवरों को पालने से हो जाएंगे मालामाल, तरक्की देखकर रह जाएंगे हैरान
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…