Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कैब ड्राइवर ने सवारी से की अपील, गाड़ी को OYO न समझे दूर-दूर होकर बैठे

कैब ड्राइवर ने सवारी से की अपील, गाड़ी को OYO न समझे दूर-दूर होकर बैठे

नई दिल्ली: हैदराबाद से एक दिलचस्प और मामला सामने आया है, जहां एक कैब ड्राइवर ने अपनी टैक्सी में अनोखा पोस्टर लगाकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं। इस पोस्टर में ड्राइवर ने खासतौर पर प्रेमी जोड़ों को कैब के अंदर मर्यादा बनाए रखने की अपील की है। ड्राइवर ने पोस्टर में लिखा […]

Advertisement
Viral Poster Of Cab Driver Hyderabad
  • October 22, 2024 8:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: हैदराबाद से एक दिलचस्प और मामला सामने आया है, जहां एक कैब ड्राइवर ने अपनी टैक्सी में अनोखा पोस्टर लगाकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं। इस पोस्टर में ड्राइवर ने खासतौर पर प्रेमी जोड़ों को कैब के अंदर मर्यादा बनाए रखने की अपील की है। ड्राइवर ने पोस्टर में लिखा है, कि ये कैब है कोई ओयो नहीं, इसलिए यहां दूरी बनाए रखें और चुपचाप बैठें।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

वहीं अब सोशल मीडिया पर यह पोस्टर तेजी से वायरल हो गया है और यूजर्स इस पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। बता दें कैब में बैठने वाले एक युवक ने इस पोस्टर की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद यह पोस्ट वायरल होने लगी. वहीं पोस्टर में लिखी गई अपील ने सोशल मीडिया पर बहस भी छेड़ दी है, जहां कुछ लोग इसे ड्राइवर की तारीफ कर रहे है और सभी कैब वालो को ऐसा करने के लिए कह रहे है मान रहे हैं. वहीं कुछ इसे निजी जीवन में दखलअंदाजी की तरह देख रहे हैं।

This is not OYO maintain distance in cab

रोमांस के लिए कैब का इस्तेमाल

कैब ड्राइवर ने यह पोस्टर ऐसी जगह पर लगाया है, जहां पीछे बैठे यात्री आसानी से इसे देख सकें। पोस्टर में साफ तौर पर लिखा है कि कैब एक सार्वजनिक सेवा है, कोई निजी जगह नहीं और इसलिए उसमें बैठने वाले यात्रियों को मर्यादा बनाए रखनी चाहिए, ताकि बाकी यात्री असहज महसूस न करें। यह पोस्टर खासकर उन लोगों के लिए था, जो कैब का इस्तेमाल पर्सनल बातचीत या रोमांस के लिए करते हैं।

ड्राइवर ने अपने पोस्टर के जरिए साफ संदेश दिया है कि कैब में सभी को शालीनता के साथ यात्रा करनी चाहिए। वहीं इस घटना ने यह जरूर दिखा दिया है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है और छोटी-छोटी बातें भी बड़ी चर्चा विषय बन सकती है.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त हुआ करता था ये गैंगस्टर, अब है कट्टर दुश्मन

Advertisement