बस-ट्रेन या फ्लाइट…बिहार से वैष्णो देवी कैसे जाएं , ये सुविधाजनक रास्ते

नई दिल्ली:  शारदीय नवरात्रि शुरु हो गई है. नवरात्रि 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगी. इन 9 दिनों में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भक्तों की संख्या बढ़ जाती है. बड़ी संख्या में भक्त मां के दर्शन के लिए जाते हैं. इस दौरान पूरा कटरा रौनक से भर जाता है, पूरा नजारा […]

Advertisement
बस-ट्रेन या फ्लाइट…बिहार से वैष्णो देवी कैसे जाएं , ये सुविधाजनक रास्ते

Manisha Shukla

  • October 5, 2024 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली:  शारदीय नवरात्रि शुरु हो गई है. नवरात्रि 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलेगी. इन 9 दिनों में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए भक्तों की संख्या बढ़ जाती है. बड़ी संख्या में भक्त मां के दर्शन के लिए जाते हैं. इस दौरान पूरा कटरा रौनक से भर जाता है, पूरा नजारा अलग ही नजर आता है. बिहार से भी बड़ी संख्या में लोग मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

 

मां वैष्णो देवी

अगर आप भी इस नवरात्रि (शारदीय नवरात्रि 2024) में पटना या राज्य के किसी भी स्थान से वैष्णो देवी जाने की योजना बना रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि कौन सा रास्ता सबसे आसान है, बस-ट्रेन या फ्लाइट… बिहार से वैष्णो देवी कैसे जाएं पटना या बिहार के किसी भी स्थान से वैष्णो देवी पहुंचना बेहद आसान है. राज्य से साल भर बड़ी संख्या में भक्त वैष्णो धाम जाते हैं. यहां से आप फ्लाइट, रेल या सड़क मार्ग से वैष्णो देवी के मंदिर तक पहुंच सकते हैं. सड़क मार्ग से जाने के लिए आप अपनी कार या बस से यात्रा कर सकते हैं.

फ्लाइट का सस्ता किराया

पटना से जम्मू के लिए हफ़्ते में करीब 14 फ्लाइट हैं. इंडिगो एयरलाइंस, विस्तारा और स्पाइसजेट पटना (PAT) से जम्मू (IXJ) के लिए दिन में दो बार उड़ान भरती हैं. औसत यात्रा का समय साढ़े 5 घंटे का है. एक यात्री का किराया 9,227 रुपये से लेकर 25,268 रुपये तक है. अगर आप गया से फ्लाइट पकड़ना चाहते हैं तो श्रीनगर पहुंचने में 7 घंटे 25 मिनट लगेंगे, जिसका किराया 10,254 रुपये से लेकर 32,300 रुपये तक हो सकता है. फिर आप वहां से वैष्णो देवी जा सकते हैं.

ट्रेन से वैष्णो धाम की यात्रा

ट्रेन नंबर 12331 पटना जंक्शन से जम्मू तवी जाती है. यह ट्रेन हफ़्ते में 5 दिन चलती है. करीब साढ़े 27 घंटे की यात्रा के बाद आप जम्मू पहुंचेंगे, जहां से वैष्णो देवी पहुंचना आसान है. ट्रेन से यात्रा करने का किराया 650 रुपये से लेकर 18,000 रुपये तक हो सकता है. यह ट्रेन के कोच पर निर्भर करता है।

बस से वैष्णो देवी की यात्रा

अगर आप बस से वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो कुल दूरी 1,706.7 किलोमीटर होगी। यह यात्रा नेशनल हाईवे 44 से पूरी होती है। पूरी यात्रा में 34-35 घंटे लगते हैं। इसका किराया 2,657 रुपये से लेकर 10,365 रुपये तक है।

 

यह भी पढ़ें :-

Tags

Advertisement