• होम
  • खबर जरा हटकर
  • बुर्का पहनकर पहुंचा प्रेमिका से मिलने, तलाशी में लाइटर, पिस्टल भी मिली, फिर हुआ कुछ ऐसा…

बुर्का पहनकर पहुंचा प्रेमिका से मिलने, तलाशी में लाइटर, पिस्टल भी मिली, फिर हुआ कुछ ऐसा…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को कौन नहीं जानता हैं, क्योंकि यहां योगी राज हैं. यहां के गुंडे-मवाली योगी के नाम से ही थर्र-थर्र कांपते हैं. वहीं इस बार यूपी के मुरादाबाद से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्का पहने हुए  एक व्यक्ति की लोगों ने पिटाई कर डाली. दरअसल,  यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा […]

He went to meet his girlfriend wearing a burqa, a lighter and a pistol were also found during the search, then something like this happened...
inkhbar News
  • September 2, 2024 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को कौन नहीं जानता हैं, क्योंकि यहां योगी राज हैं. यहां के गुंडे-मवाली योगी के नाम से ही थर्र-थर्र कांपते हैं. वहीं इस बार यूपी के मुरादाबाद से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुर्का पहने हुए  एक व्यक्ति की लोगों ने पिटाई कर डाली. दरअसल,  यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है.

 

मोहल्ले में गया था

 

बता दें कि चां भूरा नाम का एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए बुर्का पहनकर उसके मोहल्ले में गया था. इसी दौरान लोगों को शक हुआ और उसे रोक लिया. वहीं मोहल्ले वालों ने उसे चेहरे से नकाब हटाने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं हटाया.

 

 

गुस्सा हो गए

 

इसके बाद लोगों ने उसका जबरदस्ती नकाब हटा दिया. जब स्थानीय लोगों ने बुर्के के अंदर महिला की जगह पुरुष को देखा, तो वो आग बबूला हो गए.  उन्होंने पहले युवक की धुनाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले का संज्ञान ले लिया है और जांच कर रही है.

 

 

ये भी पढ़ें: क्या लड़की सुरक्षित नहीं है… बीच सड़क पर किया छेड़छाड़, वीडियो बनाकर किया वायरल