नई दिल्ली: शख्स ने मैगी बनाने का नया तरीका अपनाया. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. कभी इन प्लेटफॉर्म पर डांस वीडियो वायरल होते हैं तो कभी मेट्रो में सीट के लिए झगड़ते लोगों के वीडियो वायरल होते हैं. कई बार लोगों के अजीबो-गरीब काम करते हुए वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. फिलहाल एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो बेहद अजीब तरीके से मैगी बनाता है और खाता भी है. आइए आपको बताते हैं वायरल वीडियो के बारे में.
आपने मैगी तो कई जगह खाई होगी लेकिन ये रेसिपी किसी ने ट्राई नहीं की होगी. कभी आपने इसे घर पर बनाया होगा तो कभी आपने पहाड़ों में मैगी का मजा लिया होगा. लेकिन मैगी बनाने का तरीका हर जगह एक जैसा ही रहा होगा. हर जगह गैस पर बर्तन चढ़ाकर मैगी बनाई जाएगी. लेकिन क्या आपने कभी किसी को बालों में मैगी बनाते देखा है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक आदमी दूसरे आदमी के बालों में पानी, मैगी और मसाला डाल देता है. इसके बाद इसे ढककर आग से सेकते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं अंत में वह उसे खा भी लेता है.
ये वीडियो सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है. लोगों ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘यह ग्रह छोड़ने का समय है.’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 लाख 67 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इसे कतर का एक तरफ का टिकट दिलवा दो. एक अन्य यूजर ने लिखा- ई गोला अब रहने लायक नहीं रह गया है. तीसरे यूजर ने लिखा- मैंने क्या देखा?
Also read…
अंकल को Hygiene का मतलब नहीं पता, वीडियो देखकर खाने से हो जाएगी नफरत
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…