Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • इंस्टा रील में दिखा ‘टूटा दांत’, बहन ने ऐसे खोज निकाला गुमशुदा भाई को…

इंस्टा रील में दिखा ‘टूटा दांत’, बहन ने ऐसे खोज निकाला गुमशुदा भाई को…

Brother and Sister Met Through Instagram Reels: इंस्टाग्राम की रील ने 18 साल पहले बिछड़े भाई- बहन को मिला दिया कहानी है ये 18 साल पहले की भाई कानपुर से मुबंई कमाने के लिए गया था. लेकिन वह लापता हो गया था. बहन ने टूटे दांत से 18 साल पहले खोये भाई को इंस्टाग्राम पर […]

Advertisement
इंस्टा रील में दिखा ‘टूटा दांत’, बहन ने ऐसे खोज निकाला गुमशुदा भाई को…
  • June 29, 2024 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Brother and Sister Met Through Instagram Reels: इंस्टाग्राम की रील ने 18 साल पहले बिछड़े भाई- बहन को मिला दिया कहानी है ये 18 साल पहले की भाई कानपुर से मुबंई कमाने के लिए गया था. लेकिन वह लापता हो गया था. बहन ने टूटे दांत से 18 साल पहले खोये भाई को इंस्टाग्राम पर वायरल रील से पहचान लिया. भाई अपने पूरे परिवार को भूल चुका था. बहन ने इंस्टाग्राम के जरिए भाई को याद दिलाया.इसके बाद भाई अपने बहन से मिलने के लिए बेचैन हो गया .और फिर दोनों की मुलाकात गुरुवार को हुई . मिलने के बाद दोनों के आंखो से खुशी के आंसू निकल पड़े .यह कहानी कानपुर की है.

नौकरी करने मुबंई गया था

राजकुमारी की शादी फतेहपुर के इनायतपुर निवासी से हुई थी .राजकुमारी का भाई बाल गोविंद 18 साल पहले लापता हो गया था. जब राजकुमारी मायके में थी तब उसका भाई दोस्तों के साथ मुबंई कमाने चला गया था. जब वह नौकरी करने अपने दोस्तों के साथ गया था . तो कुछ दिन तक वह अपने दोस्तों के साथ था लेकिन उसके बाद अपने दोस्तों को छोड़कर दूसरे जगह नौकरी करने लगा कुछ वक्त तक उसकी अपने दोस्तों से बात होती थी .उसके बाद सभी दोस्तों गांव वापस लौट आए . लेकिन बाल गोविंद वही पर नौकरी करता रहा. उसी दौरान बाल गोविंद की अचानक तबीयत खराब हो गया . इसके बाद उसने गांव लौटने का फैसला किया. मुंबई से गांव लौटने के लिए वह ट्रेन पर चढ़ा लेकिन गलती से गलत ट्रेन में चढ़ गया .और वह कानपुर की जगह राजस्थान पहुंच गया.

रील बनाने का शौक था

गोविंद को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक था .जयपुर के कई दार्शनिक स्थलों पर वह अपनी रील बनाकर पोस्ट करता था.दूसरी तरफ उसकी बहन राजकुमारी को रील देखने का बहुत शौक था . जब एक दिन राजकुमारी रील देख रही थी .तो उसने वीडियों में देखा कि जो युवक वीडियों में है. उसका दांत टूटा हुआ था .और उसने देखा की युवक का शक्ल उसके पिता से मिलती जुलती है . फिर राजकुमारी को अपने भाई की याद आई जो 18 साल पहले लापता हो गया था . उसके बाद राजकुमारी गोविंद का रील देखने लगी.उसके बाद उसे लगने लगा ये मेरा भाई है. उसके बाद राजकुमारी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए गोविंद का नंबर लिया. उसके बाद बातचीत की लेकिन पहले वह नही मान रहा था .लेकिन बाद में गोविंद मान गया.कि वो दोनों सगे भाई -बहन है.

ये भी पढ़े :दिल्ली में पहली बारिश का कहर, टूटा 88 साल पुराना रिकॉर्ड, हादसे में 5 लोगों की मौत

Advertisement