नई दिल्ली: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति अपनी सादगी भरी जिंदगी और एक दूसरे के लिए बेशुमार प्यार के लिए सुर्खियों में रहते हैं। हाल में एक बार फिर अक्षता ने एक आम जोड़ी की तरह एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा की जिसमें वह अपने पति पर प्यार लुटाते दिखाई दी।
अक्षता ने ऋषि के साथ हंसती खिलखिलाती दो तस्वीरों को साझा किया और साथ में एक खूबसूरत कैप्शन भी दिया जिसमें उन्होंने लिखा कि तुम्हारे साथ हूं, हर कदम पर- हर हाल में। गौरतलब है कि अक्षता ने ये पोस्ट ऐसे वक्त पर पोस्ट किया है जब ऋषि सुनक ने देश में आम चुनाव की घोषणा कर दी है। जो कि 4 जुलाई को होंगे। सुनक की ये घोषणा चौंकाने वाली है क्योंकि अब तक ये बात चल रही थी कि देश में आम चुनाव दिसम्बर या अगले साल जनवरी तक हो सकते हैं। लोगों ने अक्षता के इस पोस्ट पर ढेरों प्यारे कमेंट किए और दोनों को हमेशा साथ रहने के लिए दुआएं भी दी।
बता दें कि इधर हाल में संडे टाइम्स ने अमीरों की नई सूची जारी की है। इस सूची में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की संपत्ति में पिछले साल £122 मिलियन यानी करीब 1287 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। ऐसे में अब नई सूची में इनकी अनुमानित कुल प्रोपर्टी 2023 में £529 मिलियन से बढ़कर £651 मिलियन यानी 6867 करोड़ रुपये हो गई है। अपनी प्रोपर्टी में इतने इजाफे के साथ ऋषि सुनक, किंग चार्ल्स III से भी ज्यादा अमीर हो गए हैं।
यह भी पढ़े-
Spain में ढहा समुद्र तट पर बना रेस्तरां, चार की मौत, 27 घायल, PM ने ट्वीट कर जाहिर किया दुख
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…