ब्रिटेन के यंगस्टर्स का न्यू ईयर से पहले आने वाले 'बॉक्सिंग डे' कुछ इस कद्र मना कि उन्होंने कानून की चिंता किए बिना शहर की सड़कों पर जमकर हुड़दंग मचाया जिस वजह से लोग परेशान हो उठे.
नई दिल्ली: नए साल के आने में बस कुछ ही समय बाकी है लेकिन दुनियाभर के युवाओं ने पहले ही जश्न मनाना शुरू कर दिया है. इसी बीच ब्रिटेन के यंगस्टर्स न्यू ईयर से पहले क्रिसमस से अगले दिन आने वाले ‘बॉक्सिंग डे’ को लेकर इस कद्र पागल हुए की उन्होंने कानून की चिंता किए बिना पूरे शहर में हुड़दंग मचा डाला जिस वजह से शहर में रहने वाले दूसरे लोग परेशान हो उठे. दरअसल, आने वाले नए साल की खुशी और ‘बॉक्सिंग डे’ को मानाने की खुशी में युवा पीढ़ी इतनी खो गई कि उन्होंने बीच सड़क पर ही शराब पीकर हो-हल्ला करना शुरू कर दिया.
हालांकि, बात सिर्फ शोर-शराबे तक ही सीमित नहीं रही. कड़ाके की ठंड में नशे से धुत्त कई युवाओं ने सड़को पर उलटी की तो कोई वहां बेहोश होकर लेट गया. वहीं कुछ लोगों को तो अपने कपड़ों तक की सुध नहीं रही. अजीबोगरीब कपड़े पहने सभी युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस की वर्दी से लेकर चीयरलीडर्स और कॉमिक केरेक्टर्स की तरह ड्रेस पहनी लड़कियों ने बीच सड़क खूब हंगामा किया. आखिरकार तंग होकर शहर की पुलिस को मौके पर पहुंच कर हालात को संभालना पड़ा.
आपको बता दें कि बीते 23 दिसंबर को भी ब्रिटेन के न्यूकैसल में मैड फ्राइडे सेलिब्रेट किया गया. दरअसल, मैड फ्राइडे को नशे की रात भी कहा जाता है. मिली जानकारी के अनुसार, इस रोज भी युवाओं ने शराब पीकर जमकर हंगामा मचाया था. हालांकि, पुलिस को इस का अंदाजा पहले से था जिस वजह से शहरों की मुख्य जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया हुआ था. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को कम नशा करने की सलाह देने के लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स भी तैनात किए हुए थे.
Viral Video: जब बीमार दादा जी को खुश करने के लिए परिवार ने पाया भांगड़ा
https://www.youtube.com/watch?v=cEufYu6vqlA