Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बच्चे को जन्म देने के महज 30 मिनट बाद ही काम पर लौटी ‘सेक्स वर्कर’

बच्चे को जन्म देने के महज 30 मिनट बाद ही काम पर लौटी ‘सेक्स वर्कर’

ब्रिटेन में एक सेक्स वर्कर अपने बच्चे को जन्म देने के महज आधे घंटे बाद ही वह वापस अपने काम की तलाश में सड़कों पर आ गई. इस बात का खुलासा एक पुलिस कम्युनिटी सपॉर्ट ऑफिसर किया है.

Advertisement
sex worker
  • January 4, 2018 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: एक सेक्स वर्कर का जीवन बेहद मुश्किल होता है इसका एक ताजा उदाहरण ब्रिटेन में देखने को मिला है जहां एक सेक्स वर्कर बच्चे को जन्म देने के सिर्फ आधे घंटे बाद ही अपने काम पर लौट गई. इस बात का खुलासा एक पुलिस कम्युनिटी सपॉर्ट ऑफिसर किया है. पुलिस ऑफिसर जैकी फेयरबैंक्स ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि बीते दिनों एक सेक्स वर्कर महीला ने बच्चे को जन्म दिया और उसके करीब 30 मिनट बाद ही वह वापस अपने काम की तलाश में सड़कों पर आ गई.

फेयरबैंक्स ने इसके आगे बताया कि सेक्स वर्कर के रूप में काम करने वाली इन महिलाओं को पैसे की बेहद जरूरत है. इसी वजह से कई सेक्स वर्कर मानसिक बिमारियों से जूझ रही हैं. आगे उन्होंने कहा कि ये सभी महिलाएं हम लोगों से अपना दुख नहीं बांटती हैं. इनका आत्मसम्मान इतना कम हो चुका है कि जहां भी इन्हें थोड़ी भी तवज्जो मिल जाती है तो वे उसी में खुश हो जाती हैं जो कि हम सबके लिए एक दुखद बात है. इन सेक्स वर्करों के ग्राहक 17 साल की उम्र से लेकर 80 साल तक के लोग हैं. यहां पुलिस सोशल सर्विसेज और दूसरी एजेंसियों के साथ मिलकर इन सेक्स वर्करों के फायदे के लिए काम कर रही है.

पुलिस ऑफिसर ने आगे बताया कि इन सेक्स वर्करों के लिए कोई भी इंसान मन में दया नहीं रखता है जो बेहद गलत है. लोगों को अक्सर लगता हैं कि ये महिलाएं शरीर बेचकर फायदा उठा रहीं हैं लेकिन ऐसा नहीं है इन सभी में कई महिलाओं का पैसे कमाने का बस एक यही जरिया है. लोग भूल जाते हैं कि ये महिलाएं भी किसी की बेटी हैं. बता दें कि ऑफिसर जैकी फेयरबैंक्स बीते 10 सालों से सेक्स वर्करों की मदद कर रही हैं. उन्होंने बताया कि उनके इलाके में करीब 40 सेक्स वर्कर महिलाएं हैं. कई सेक्स वर्कर्स के पास घर तक नहीं है और सोफे पर सोकर अपना जीवन बिता रही हैं.

सेक्स टॉय में फंसा प्राइवेट पार्ट, मदद के लिए बुलाई फायर ब्रिगेड

मौत से 18 घंटे पहले रचाई शादी, प्यार की ये इमोशनल कहानी छू जाएगी आपका दिल

Tags

Advertisement