नई दिल्ली: शादियों का सीजन चल रहा है. वहीं इस समय प्री वेडिंग शूट का कॉन्सेप्ट लोगों पर छाया हुआ हैं. शादी होने से पहले दूल्हा-दुल्हन खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जाकर फिल्मी अंदाज के तरह फोटोशूट करवाते हैं. लेकिन जो वीडियो प्री वेडिंग शुट का वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक पा रही हैं. दुल्हन डोली या कार में नहीं, बल्कि रिक्शे से जा रही है.
वीडियो को Aashi Ansh Nanda नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते है कि, दुल्हन मरून कलर का लहंगा पहनी हुई है. साथ ही साथ दुल्हन खुब सारे गहने भी पहनी हुई है. बता दें कि, दुल्हन पहले रिक्शे पर बैठे हुए डांस करना शुरु करती है और फिर खड़ी होकर नाचने लगती है.
सामने वीडियोग्राफर इस डांस का पूरा वीडियो बनाता है. वहीं दुल्हन पालकी पर होकर सवार चली रे… के गाने पर डांस कर रही है. लेकिन वीडियो के बैकग्राउंड में बदो बदी गाना बज रहा है.
इस वीडियो को लगभग 7 लाख लोग देख चुके हैं. कुछ लोगों ने वीडियो को देखने के बाद कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है कि, रिक्शेवाले को भी सुंदर कपड़े पहना देते और अच्छा लगता. दूसरने ने लिखा है कि, शादी तो होती ही रहेगी, पहले ये सब कर लो. इसके अलावा और कुछ नहीं मिला चढ़ने को.
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…