Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दुल्हन ने रिक्शे पर बैठकर लगाया ऐसा ठुमका, देखकर याद आ जाएगी, अनारकली डिस्को चली….

दुल्हन ने रिक्शे पर बैठकर लगाया ऐसा ठुमका, देखकर याद आ जाएगी, अनारकली डिस्को चली….

नई दिल्ली: शादियों का सीजन चल रहा है. वहीं इस समय प्री वेडिंग शूट का कॉन्सेप्ट लोगों पर छाया हुआ हैं. शादी होने से पहले दूल्हा-दुल्हन खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जाकर फिल्मी अंदाज के तरह फोटोशूट करवाते हैं. लेकिन जो वीडियो प्री वेडिंग शुट का वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद लोगों की हंसी […]

Advertisement
Bride such dance sitting on rickshaw you remember Anarkali song
  • July 6, 2024 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: शादियों का सीजन चल रहा है. वहीं इस समय प्री वेडिंग शूट का कॉन्सेप्ट लोगों पर छाया हुआ हैं. शादी होने से पहले दूल्हा-दुल्हन खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जाकर फिल्मी अंदाज के तरह फोटोशूट करवाते हैं. लेकिन जो वीडियो प्री वेडिंग शुट का वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक पा रही हैं. दुल्हन डोली या कार में नहीं, बल्कि रिक्शे से जा रही है.

 

नाचने लगती है

 

वीडियो को Aashi Ansh Nanda नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते है कि, दुल्हन मरून कलर का लहंगा पहनी हुई है. साथ ही साथ दुल्हन खुब सारे गहने भी पहनी हुई है. बता दें कि, दुल्हन पहले रिक्शे पर बैठे हुए डांस करना शुरु करती है और फिर खड़ी होकर नाचने लगती है.

सामने वीडियोग्राफर इस डांस का पूरा वीडियो बनाता है. वहीं दुल्हन पालकी पर होकर सवार चली रे… के गाने पर डांस कर रही है. लेकिन वीडियो के बैकग्राउंड में बदो बदी गाना बज रहा है.

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

इस वीडियो को लगभग 7 लाख लोग देख चुके हैं. कुछ लोगों ने वीडियो को देखने के बाद कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है कि, रिक्शेवाले को भी सुंदर कपड़े पहना देते और अच्छा लगता. दूसरने ने लिखा है कि, शादी तो होती ही रहेगी, पहले ये सब कर लो. इसके अलावा और कुछ नहीं मिला चढ़ने को.

 

 

ये भी पढ़ें: कार के अंदर बैठा था जानवर, देखकर महिला के उड़े होश, वीडियो वायरल

 

 

Advertisement