नई दिल्ली: शादी का सीजन आते ही सोशल मीडिया पर डांस, विदाई और खाने-पीने की झगड़ों के कई वीडियो वायरल होने लगते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद कभी हम हैरान रह जाते हैं तो कभी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. वहीं ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन की विदाई दिखाई गई है. लेकिन विदाई के तरीके को देखकर लोगों ने वीडियो पर अपनी अजीब प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये विदाई विदाई से ज्यादा किसी लड़की के अपहरण जैसी लग रही है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स शादी का जोड़ा पहने एक लड़की को गोद में उठाकर कार में ले जा रहा है. इस दौरान वीडियोग्राफर ने हर पल को कैमरे में कैद किया है. दुल्हन जोर-जोर से पापा-पापा चिल्लाकर रो रही है. वहीं लोगों का मानना है कि जो लड़का दुल्हन को गोद में उठा रहा है, वह लड़की का भाई हो सकता है। वीडियो वायरल होते ही लोग मजे लेने लगे. लोगों ने कमेंट्स में कहा कि ऐसा लग रहा है कि ये विदाई नहीं बल्कि किडनैपिंग है.
बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @krishna_01__uk नाम के यूजर ने 29 सितंबर को शेयर किया था. वीडियो को अब तक 1 लाख 88 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं कैप्शन में लिखा हुआ है कि कुछ नहीं भाईयों, दुल्हन की विदाई हो रही है. लोग वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- तभी तुम्हें समझ आएगा कि अपनी बेटी को कैसे विदा करना है. एक अन्य यूजर ने लिखा-एक बेटी के लिए घर से निकलना बहुत मुश्किल होता है. तीसरे यूजर ने लिखा- ये बात सिर्फ वही समझ सकता है जिसके घर बेटियां हों.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले होगा कुछ बड़ा, एक और राज्य की बनाने की तैयारी, ये है वोटिंग का खेला!
अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर से एक बड़ी कह खबर सामने आई है, जहां सुरक्षा…
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार…
मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन…
आपने अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म OMG तो देखी ही होगी. यह फिल्म…
टी राजा ने कहा कि कुछ मुस्लिम कह रहे हैं कि जहां महाकुंभ हो रहा…
बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथी का जुल्म दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस समय…