• होम
  • खबर जरा हटकर
  • दुल्हन ने किया ऐसा करामात, देखकर उड़ जाएगे आपके होश, वीडियो हुआ वायरल…

दुल्हन ने किया ऐसा करामात, देखकर उड़ जाएगे आपके होश, वीडियो हुआ वायरल…

नई दिल्ली: शादियों के सीजन में सोशल मीडिया पर हमें क्लिप देखने को मिल ही जाता है. वहीं दुल्हन और दूल्हा के अजीबो-गरीब व्यवहार लोगों को सोच में डाल देता हैं. हालांकि इस समय ऐसा ही शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि जब वरमाला का समय […]

bride did such a thing, the video went viral
inkhbar News
  • May 19, 2024 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: शादियों के सीजन में सोशल मीडिया पर हमें क्लिप देखने को मिल ही जाता है. वहीं दुल्हन और दूल्हा के अजीबो-गरीब व्यवहार लोगों को सोच में डाल देता हैं. हालांकि इस समय ऐसा ही शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते है कि जब वरमाला का समय आता है तो दूल्हा-दुल्हन  को वरमाला पहनाते हैं. तभी दुल्हन खुशी से ताली बजाने लगती है. वहीं दुल्हन का रवैया देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

 

दुल्हन हुई दीवानी

 

इस वायरल वीडियो में दुल्हन के अजीब-गरीब हरकत ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. बता दें कि दूल्हे के वरमाला डालने के बाद दुल्हन खुशी के मारे उछलने लगती है. फिर उसने स्टेज पर खड़े होकर डांस भी करने लगती है. वीडियो में आप देख सकते है कि पीछे हरी साड़ी पहनी एक महिला दुल्हन को रोकने का कोशिश कर रही हैं. लेकिन दुल्हन मानने का नाम नहीं ले रही हैं, वो डांस किए जा रही है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita sharma (@anita_suresh_sharma)

 

दोस्त सदमे में हैं

 

इस वीडियो को anita_suresh_sharma के अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं उन्होंने कैपशन में लिखा है कि अब होगा अब्बा-डब्बा-जब्बा. बता  दें कि वीडियो को अब तक 8 लाख बार देखा जा चुका है. वहीं 5 हजार से ज्यादा यूजर ने लाइक किया हैं. एक यूजर ने लिखा है कि दूल्हा और उसके दोस्त दोनों सदमे में चले गए हैं. दूसरे ने लिखा है कि- दुल्हन तो दीवानी हो गई है. दुल्हे अब टेंशन में दिख रहा है कही अब्बा-डब्बा-जब्बा न हो जाए.

 

 

ये भी पढ़ें: डॉली चायवाला के बाद आया पप्पू चायवाला, देखें इनका अनोखा स्टाइल….

ये भी पढ़ें: Arbaaz Khan: साउथ इंडस्ट्री नहीं करती बॉलीवुड अभिनेताओं की इज्जत, अरबाज खान के इस बयान से मची हलचल