Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • शॉपिंग करने गई थी महिला, फिर शख्स ने पति के सामने किया ये कांड, शर्म से झुक जाएंगी आखें…

शॉपिंग करने गई थी महिला, फिर शख्स ने पति के सामने किया ये कांड, शर्म से झुक जाएंगी आखें…

नई दिल्ली: महिला से जुड़ा क्राइम का मामला अक्सर सामने आते ही रहता है. जी हां…. कभी छेड़छाड़ का, तो कभी बलात्कार का. वहीं इस बार भी इसी तरह का मामला दिल्ली के लाजपत नगर से सामने आया है, जहां एक महिला ने Reddit पर आरोप लगाया कि अपने पति के साथ वो मार्केट में थी, […]

Advertisement
शॉपिंग करने गई थी महिला, फिर शख्स ने पति के सामने किया ये कांड, शर्म से झुक जाएंगी आखें…
  • August 8, 2024 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: महिला से जुड़ा क्राइम का मामला अक्सर सामने आते ही रहता है. जी हां…. कभी छेड़छाड़ का, तो कभी बलात्कार का. वहीं इस बार भी इसी तरह का मामला दिल्ली के लाजपत नगर से सामने आया है, जहां एक महिला ने Reddit पर आरोप लगाया कि अपने पति के साथ वो मार्केट में थी, तभी उसी समय उसके साथ किसी ने यौन उत्पीड़न हुआ है. महिला ने यह दावा किया कि एक युवक ने उसे छुआ और चला गया. वहीं उस वक्त उसे गंदा महसूस हुआ और आँसू निकल गई.

 

स्तन को पकड़ा

 

महिला ने आगे बताया कि धोती और कुर्ता पहने एक लंबा आदमी हमारे बीच से गुज़रा. उसके बाद उसने मेरा स्तन पकड़ा और चला गया. मुझे एहसास तब मैंने उसे मारा, फिर वह पलटा और ऐसा मुंह बनाया जैसे उसे कुछ किया ही न हो, लेकिन मैं यह कह सकती हूं कि उसने पूरे इरादे से ऐसा किया और मासूम सा चेहरा बनाकर छिपाने की कोशिश की.

 

पति ने गाली दिया

 

जब मैंने अपने पति को बताया तो, पति ने उस युवक को गाली दी और उसके पीछे गए. वहीं महिला को कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत करने का सुझाव दिया, कुछ ने अपने साथ हुई घटना को शेयर किया.

 

 

ये भी पढ़ें: भाभी ने छत पर उछल-उछल कर किया डांस, वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आखें….

 

Advertisement