Advertisement

BPSC ने कह दी साफ बात, नहीं होगी दोबारा 70वीं सिविल सेवा परीक्षा

शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा नियंत्रक ने साफ किया कि किसी भी हालत में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द नहीं होगी।

Advertisement
BPSC Re Exam
  • December 27, 2024 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 16 hours ago

पटना : BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. पिछले 10 दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर धरने पर बैठे हैं. अभ्यर्थी इस बात पर अड़े हैं कि बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा दोबारा होनी चाहिए. इस बीच बिहार लोक सेवा आयोग ने साफ कर दिया है कि दोबारा परीक्षा नहीं होगी.

परीक्षा रद्द नहीं होगी

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा नियंत्रक ने साफ किया कि किसी भी हालत में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य परीक्षा अगले साल अप्रैल में आयोजित की जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी है कि वे किसी के बहकावे में न आएं और किसी अफवाह के जाल में न फंसें और मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

परीक्षा में धांधली का आरोप

कुछ छात्रों ने बीपीएससी 70वीं सिविल सेवा परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है और पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं। इन छात्रों को पटना के मशहूर खान सर और गुरु रहमान का भी समर्थन मिला है। इसके साथ ही छात्रों को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और जन सुराज के प्रशांत किशोर का भी समर्थन मिल रहा है।

CCTV फुटेज छिपाने का आरोप

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे खान सर ने कहा कि वे छात्रों के साथ हैं और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. इस दौरान उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग पर परीक्षा में धांधली से जुड़े साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज छिपाने का आरोप लगाया, जिससे मामला संदिग्ध लगता है. उन्होंने इस मामले की जांच की मांग भी उठाई है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति के पास भी जाएंगे.

CM को दिया अल्टीमेटम-

हाल ही में पुलिस ने BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया था, जिसके बाद मामला और गरमा गया. पिछले गुरुवार को प्रशांत किशोर ने इस मामले में न सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अल्टीमेटम दिया है बल्कि पुलिस को चेतावनी भी दी है कि अगर आने वाले समय में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर की धरती कांपी, 4.0 तीव्रता से आया भूकंप

कटरीना ने भाईजान को किया बर्थडे विश, कहा- आपको दुनिया की सारी खुशियां मिलें

Advertisement