लंदन मेट्रो में कुछ ऐसा हुआ कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी अंडरवियर में पहुंचीं। वह बहुत आराम से आ गयी. कुछ बैठे और कुछ खड़े रहे। रविवार को मेट्रो में 1-2 नहीं बल्कि सैकड़ों यात्री पैंट उतारकर सफर करते नजर आए। उसने रंगीन अंडरवियर पहन रखा था. कोई चश्मा पहनकर एक्शन दिखा रहा था तो कोई अलग अंदाज में.
नई दिल्ली: कड़ाके की सर्दी में लोग पैंट-शर्ट के नीचे इनर भी पहनते हैं। ऐसे समय में अगर आप मेट्रो में किसी को अंडरवियर में देख लें तो शायद आप चौंक जाएंगे। क्या यह पागलपन है? यह पहला सवाल है जो आपके मन में आएगा लेकिन रुकिए। लंदन मेट्रो में कुछ ऐसा हुआ कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी अंडरवियर में पहुंचीं। वह बहुत आराम से आ गयी. कुछ बैठे और कुछ खड़े रहे।
जी हां, रविवार को मेट्रो में 1-2 नहीं बल्कि सैकड़ों यात्री पैंट उतारकर सफर करते नजर आए। उसने रंगीन अंडरवियर पहन रखा था. कोई चश्मा पहनकर एक्शन दिखा रहा था तो कोई अलग अंदाज में. वे ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे थे मानो सब कुछ सामान्य है। दरअसल, यह ‘नो ट्राउजर ट्यूब राइड’ थी। ऐसा हर साल होता है. इसका कोई गहरा अर्थ या उद्देश्य नहीं है. खास बात यह थी कि मेट्रो में सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी बिना ट्राउजर के नजर आईं। न्यूपोर्ट प्ले, वाटरलू, वेस्टमिंस्टर जैसे स्टेशनों पर कई लोगों को अंडरवियर में यात्रा करते देखा गया। कई जगहों पर लोग मेट्रो में और एस्केलेटर के आसपास रंग-बिरंगे अंडरवियर में तस्वीरें लेते दिखे.
Londoners shed trousers despite freezing temperatures for the yearly No Trousers Tube Ride. pic.twitter.com/J2EwLyXiP2
— The Standard (@theLDNstandard) January 12, 2025
कार्यक्रम के आयोजकों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि इसका मकसद सर्दी के मौसम में कुछ चुस्ती लाना है. इसके जरिए यह संदेश देना है कि कई चीजें गलत हो रही हैं, पैंट न पहनने में कोई बुराई नहीं है। इसमें कोई मज़ा नहीं है. पहली बार ऐसा आयोजन 2002 में न्यूयॉर्क में हुआ था। कई लोगों ने कहा कि किसी को टोपी से लेकर पैंट तक सब कुछ पहने हुए देखना दिलचस्प है। आयोजकों ने कहा कि यह केवल खुशी और भ्रम पैदा करके एक सुखद क्षण बनाने के लिए है। यह हानिरहित मनोरंजन है. हमारा उद्देश्य लोगों को खुश करना और हंसाना है। तो आप भी वीडियो देखकर हंस पड़िए.
ये भी पढ़ें: बुलेट की स्पीड से आई कार और हवा में उड़े दो लोग, रोंगटे खड़े कर देगा यह वीडियो