खबर जरा हटकर: अक्सर ऐसा देखा जाता है कि प्रेमी-प्रेमिका या शादीशुदा जोड़े एक दूसरे के साथ बेवफाई कर देते हैं। जिसके बाद रिश्ते में बदलाव आ जाता है। धोखा खाए लोग या तो रोना-धोना करते हैं या फिर बदला लेने के बारे में सोचते हैं। ऐसा देखा जाता है कि बदला लेने के लिए लोग सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं या फिर उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देते हैं। लेकिन तुर्की के एक व्यक्ति ने अपने बदला लेने के तरीके से सबको चौंका दिया है।
बता दें कि तुर्की के इज्मिर में एक शख्स ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से इस तरह से बदला लिया कि उसकी चारों तरफ बातें होने लगी। घटना पिछले हफ्ते के रात 9:00 बजे की है। इज़मिर के बालकोवा जिले में सिमेन स्ट्रीट पर एक बिल्डिंग के सामने अचानक से 24 से अधिक खाने का पार्सल आ गया। 50 से ज्यादा की संख्या में फूड डिलीवरी बॉयज की भीड़ इकट्ठी हो गई। वहां का नजारा देखकर राहगीर भी हैरान थे। मीडिया भी मौके पर पहुंची। तब जाकर मामला समझ में आया।
दरअसल अलग-अलग रेस्टोरेंट्स से सारा खाना एक ही महिला के लिए आया था। मीडिया ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि एक शख्स ने फर्जी नाम से ये सारे फ़ूड ऑर्डर्स भेजे थे। उसने सारे ऑर्डर फूड ऐप येमेकसेपेटी के कैश ऑन डिलीवरी से किया था। उसकी धोखेबाज गर्लफ्रेंड को सारे पैसे देने पड़े। ऐसी हरकत करने वाला शख्स महिला का एक्स बॉयफ्रेंड था और रिश्ता टूटने के बाद उसे परेशान करना चाहता था।
Read Also:
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…
बताया जा रहा है कि 2025 के पहले महीने यानी जनवरी में कभी भी नए…
60 हजार रुपयों के लिए नवजात शिशु को बेचकर पिता ने नई मोटरसाइकिल खरीद ली।…