नई दिल्ली: आजकल के रिश्ते ऐसे हो गए हैं, जो पल भर में जुड़ते तो हैं, लेकिन पल भर में टूट भी जाते हैं. हालांकि दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो अपने गर्लफ्रेंड के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का मामला सामने आया है.
जहां एक कपल कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में फंस गए थें. वहीं गर्लफ्रेंड कमजोर होने के कारण से उसको प्यास भी बहुत लगी थी. वहीं अपनी गर्लफ्रेंड की हालत को देखते हुए, बायफ्रेंड ने ऐसा काम किया कि, लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल, मामला कुछ यूं हुआ कि गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड दक्षिणी कैलिफोर्निया के जोशुआ ट्री नेशनल पार्क रेगिस्तान में घुमते-घुमते रास्ता भटक गए थें. दरअसल, वो यहां ट्रेकिंग करने के लिए गए हुए थें. उन्हें ये बात समझ में नहीं आ रहा था कि, कहां जाना है, ऐसे में वो भटक गए थे. वहीं रास्ते को खोजते-खोजते उनके पास जो पानी रहता है, वो खत्म हो जाता है.
बता दें कि फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्यास लगने की वजह से गर्लफ्रेंड बेसुध हो गई थी, उसे एक कदम भी आगे नहीं चला जा रहा था और ऊपर धूप की वजह से उसकी हालत और खराब हो गई. अब ऐसे में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की जान बचाने के लिए, उसके ऊपर सो जाता है, ताकि उसे धूप न लगे. ऐसा करने पर गर्लफ्रेंड की जान बच जाती है.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…