नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक लड़की पर आरोप है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड के ऊपर कार चढ़ाकर उसे मारना चाहा क्योंकि उसने लड़की के खाने से एक आलू का चिप्स उठाकर खा लिया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार ये कहानी ऑस्ट्रेलिया के एडेलेड की है. इस कपल के बीच किसी सोने-चांदी को लेकर नहीं बल्कि फ्राइज़ के एक टुकड़े को लेकर बवाल हो गया. आपको सुनकर यह थोड़ा अजीब लगा होगा लेकिन कुछ ऐसा ही हुआ, लड़की को अपने बॉयफ्रेंड पर इसलिए गुस्सा आया क्योंकि वो उसके पोर्शन से आलू का एक चिप्स उठाकर खा लिया था।
एडिलेड मजिस्ट्रेट कोर्ट में मैथ्यू फिन नाम के शख्स ने जज को पूरी बात बताई. 42 साल के मैथ्यू फिन का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड शार्लेट ने चिकन और सैलेड का एक पैक खरीदा था, वे मेलबर्न स्ट्रीट से जा रहे थी, इसी बीच फिन ने उससे एक चिप्स मांग लिया, जैसे ही गर्लफ्रेंड के खाने से उसने चिप्स उठाया, तो वह गुस्से में आ गई. उनसे ना सिर्फ चिप्स छीना बल्कि उसे गाड़ी से उतरने को कहा और उसके ऊपर कार चढ़ाने की कोशिश भी की।
इस घटना को लेकर शार्लेट के बॉयफ्रेंड फिन ने कोर्ट में गवाही देते हुए कहा कि, उसकी सनकी गर्लफ्रेंड उसे मार देना चाहती थी. लेकिन उसके हमले से वह बच गया, तो वहीं कोर्ट में शार्टस का कहना है कि फिन द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है, मैंने नहीं बल्कि फिन ने मेरे ऊपर हमला किया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह पुलिस स्टेशन जाना चाहती थी, लेकिन रास्ते में ही उसके बॉयफ्रेंड ने कार को रोकने की कोशिश की। फिलहाल सुनवाई के बाद शार्लेट को जमानत मिल गई है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…