Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Boy With Crow Video: छोटे बच्चे का दोस्त बना कौवा, खिड़की पर बैठकर करता है स्कूल से आने का इंतजार

Boy With Crow Video: छोटे बच्चे का दोस्त बना कौवा, खिड़की पर बैठकर करता है स्कूल से आने का इंतजार

नई दिल्ली। अक्सर पालतू जानवर हमारी जिंदगी को खुशनुमा बनाने और तनाव को कम करने का काम करते हैं। ये हमारे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने में और मनोरंजन करने में भी मददगार होते हैं। विशेष रूप से बच्चों पर इनका गहरा असर होता है। रिसर्च के अनुसार, पालतू जानवरों से दोस्ती करने […]

Advertisement
Boy With Crow Video: छोटे बच्चे का दोस्त बना कौवा, खिड़की पर बैठकर करता है स्कूल से आने का इंतजार
  • March 22, 2024 9:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। अक्सर पालतू जानवर हमारी जिंदगी को खुशनुमा बनाने और तनाव को कम करने का काम करते हैं। ये हमारे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने में और मनोरंजन करने में भी मददगार होते हैं। विशेष रूप से बच्चों पर इनका गहरा असर होता है। रिसर्च के अनुसार, पालतू जानवरों से दोस्ती करने से बच्चों को खुशी का अनुभव होता है। इससे उनकी सामाजिक योग्यता और भावनात्मक सेहत अच्छी रहती है। आजकल सोशल मीडिया पर भी हमें ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं जिसमें बच्चों और जानवरों के बीच के खास रिश्ते को दिखाया जाता है। हाल ही ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो आपके दिल को छू लेगा।

बच्चे का दोस्त बना कौवा

दरअसल, “द डोडो” नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक दो साल के बच्चे और एक कौवे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है। इस वीडियो के कैप्शन के अनुसार, इस कौवे का नाम रसेल है और वो हर रोज स्कूल से बच्चे के लौटने का बेसब्री से इंतजार करता है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ये कौवा बच्चे के साथ कूदता हुआ चल रहा है, तो कभी बच्चे के साथ खेल भी रहा है, यहां तक की वो खिड़की के शीशे पर बैठकर उसका इंतजार भी करता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Dodo (@thedodo)

वहीं, ओट्टो नाम का ये छोटा सा लड़का भी इस कौवे के साथ का आनंद लेते दिख रहा है। वो कौवे को प्यार से सहलाते, उसे खाना खिलाते और सिर पर हाथ थपथपाते हुए दिखाई दे रहा है। इस बारे में ओट्टो की मां लेर्क लूना का कहना है कि उनका बेटा इस कौवे का बहुत अच्छा दोस्त बन चुका है। हालांकि, ये जंगली कौवा है और हर समय उनके साथ नहीं रहता, पर लेर्क बताती हैं कि रसेल अक्सर उनके बेटे के साथ रहता है और कभी-कभी तो ओट्टो के किंडरगार्टन से वापस आने का इंतजार भी करता है।

लोगों ने कमेंट में दिए रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। यही नहीं अब तक इसे 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं। जबकि बहुत सारे लोग इसपर कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, कौवे बहुत समझदार होते हैं। उन्होंने रसेल को अपना लिया है, अब वो रसेल क्रो (Russell Crow) बन गया है। वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, शायद उनकी कोई पिछली ज़िंदगी का साथ है, कोई आत्मीक रिश्ता, आप एक बेहतरीन मां हैं जो इस खूबसूरत बंधन को निभाने दे रही हैं।

Advertisement