बाल कटवाने के नाम पर रोने लगता है लड़का! जानें क्या है वजह?

नई दिल्ली: इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां रहते हैं या कहां यात्रा करते हैं, हमारे अपने नियम हैं. जब तक हमें वहां रहना है हम इन नियमों का सख्ती से पालन करेंगे.’ इन्हीं नियमों में से एक है अपने बालों को साफ-सुथरा रखना और लड़कों को भी अपने बाल काटने चाहिए. इस […]

Advertisement
बाल कटवाने के नाम पर रोने लगता है लड़का! जानें क्या है वजह?

Shiwani Mishra

  • May 22, 2024 10:55 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां रहते हैं या कहां यात्रा करते हैं, हमारे अपने नियम हैं. जब तक हमें वहां रहना है हम इन नियमों का सख्ती से पालन करेंगे.’ इन्हीं नियमों में से एक है अपने बालों को साफ-सुथरा रखना और लड़कों को भी अपने बाल काटने चाहिए. इस वजह से लोगों को नियमित रूप से स्कूल में रोका जाता है. अगर कोई इसे नहीं मानता, तो इसके लिए सज़ा भी दी जाती है.

12 साल के लड़के ने अब तक अपने बालों में कभी भी कैंची नहीं लगवाई है. उसके बाल किसी लड़की से भी ज्यादा घने और लंबे हैं लेकिन मुसीबत ये है कि स्कूल वालों को ये बिल्कुल नहीं भाते. वे चाहते हैं कि बच्चा अपने बाल सलीके से कटवाकर स्कूल आए लेकिन लड़के की मुसीबत ये है कि उसे बात कटाने से डर लगता है. इसके पीछे भी गंभीर वजह है.

also read

डरावना मंजर! Singapore Airlines में फ्लाइट टर्बुलेंस के बाद की भयानक तस्वीरें, एक की जा चुकी है जान

फारूक जेम्स नाम की लड़की 12 साल की है

ओडिटी सेंट्रल की खबर के अनुसार फारूक जेम्स नाम की लड़की 12 साल की है और स्कूल जाती है. जब आप किसी लड़के को देखते हैं, तो आप उसे लड़की समझने की गलती कर सकते हैं क्योंकि उसके लंबे और घने बाल होते हैं जो उसकी कमर तक पहुंचते हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लड़का बाल कटवाने के नाम से ही डर जाता है.

डॉक्टरों ने उसकी इस स्थिति को टोन्सुरोफोबिया का नाम दिया है, जिसमें मरीज अपने बाल कटवाने से बेहद डरता है. बता दें कि माता-पिता अपने बच्चे के डर को समझते हैं, लेकिन स्कूल इसे समझने के लिए तैयार नहीं हैं. डॉक्टर का नोट मिलने के बाद भी, स्कूल ने उसे अपने बाल काटने के लिए कहा है.

ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर

बता दें कि फारुक की मां ने बताया कि वे बच्चे को चोटी बनाकर भेजने को तैयार थीं लेकिन इसकी भी इज़ाजत नहीं है. लड़के को कई बार सज़ा दी जा चुकी है और अब डर ये है कि वो स्कूल से निकाला भी जा सकता है क्योंकि इस तरह के फोबिया को स्कूल नहीं मान रहा है. दरअसल वो बात अलग है कि फारुक अपने बालों की वजह से सोशल मीडिया पर खासा मशहूर है और उसके ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हैं.

also read

Sawan 2024: इस बार का श्रावण मास होगा बेहद खास, जानें कब शुरू होगा सावन का महीना

Advertisement