Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • लड़का पहुंचा ससुराल, जब बीवी को देखा ऐसी चीज के साथ तो आंखें रह गई फटी की फटी

लड़का पहुंचा ससुराल, जब बीवी को देखा ऐसी चीज के साथ तो आंखें रह गई फटी की फटी

भारत में दामाद का स्वागत हमेशा ही बड़े खास अंदाज में किया जाता है। लोग यह सुनिश्चित करते हैं कि दामाद की खातिरदारी में कोई कमी न रह जाए।

Advertisement
boy reached in laws house saw his wife and 200 plus food dishes
  • August 13, 2024 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: भारत में दामाद का स्वागत हमेशा ही बड़े खास अंदाज में किया जाता है। लोग यह सुनिश्चित करते हैं कि दामाद की खातिरदारी में कोई कमी न रह जाए। ऐसा ही एक दिलचस्प वाक्या आंध्र प्रदेश के काकिनाड़ा के एक गांव में हुआ, जहां दामाद को एक खास रस्म के लिए ससुराल बुलाया गया।

379 पकवानों की दावत

दरअसल, इस प्यारे कपल की शादी पिछले साल सितंबर 2023 में हुई थी, और शादी के बाद पहली संक्रांति के मौके पर बेटी और उसके पति को ससुराल बुलाया गया था। लेकिन जब दामाद खाने की टेबल पर पहुंचे, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। टेबल पर एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 379 आइटम परोसे गए थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टेबल पर छोटे-छोटे प्लेट्स में हर प्रकार का भोजन रखा गया है, जिसमें स्टार्टर, मेन कोर्स से लेकर डेजर्ट और यहां तक कि कोल्ड ड्रिंक, चाय, कॉफी और जूस तक शामिल हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by kusdhar (@kus_dhar)

वीडियो ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल

इस अनोखी दावत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर @kus_dhar हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में दिखाए गए भव्य स्वागत को देखकर लोग दंग रह गए हैं। भले ही यह वीडियो पुराना हो, लेकिन यह अभी भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। कुछ यूजर्स को इस तरह से खाना परोसने का तरीका पसंद नहीं आया, तो कुछ ने इसे बेहद मजेदार बताया। कई लोग तो दामाद को सलाह दे रहे हैं कि वह अपने ससुराल वालों को अपने परिवार का ही हिस्सा समझें। आप इस अनोखे स्वागत के बारे में क्या सोचते हैं? अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं।

 

ये भी पढ़ें: उठो और तैयार हो जाओ! बांग्लादेश में लाठी और तलवार लेकर मंदिरों के बाहर बैठे हिंदू

ये भी पढ़ें: इन जूस के रोजाना सेवन से गायब हो सकता है यूरिक एसिड, आज ही करें डाइट में शामिल

Advertisement