Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बाइक से टकराकर गिरा लड़का, बच्चे की बाल-बाल बची जान, वीडियो वायरल…

बाइक से टकराकर गिरा लड़का, बच्चे की बाल-बाल बची जान, वीडियो वायरल…

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आते ही रहते है, जो काफी अजीबो-गरीब होते हैं. वहीं कई ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हमें हंसी भी आ जाती हैं. वहीं इस समय भी इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक साइकिल से बच्चा जा रहा, जिसका […]

Advertisement
bike child narrowly escapes life
  • July 31, 2024 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आते ही रहते है, जो काफी अजीबो-गरीब होते हैं. वहीं कई ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हमें हंसी भी आ जाती हैं. वहीं इस समय भी इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक साइकिल से बच्चा जा रहा, जिसका बाइक से एक्सीडेंट हो जाता है.

 

साइकिल से गिरा

 

वीडियो में आप देख सकते है कि बच्चे की साइकिल बाइक सवार से टक्करा जाती है और इसके बाद साइकिल से गिर जाती है. वहीं लड़का सड़क के दूसरी तरफ जा कर गिर जाता है. हालांकि ठीक उसी समय पर एक तेज रफतार से बस भी उसी समय पर आ जाती है और साइकिल को कुचलते हुए निकल जाती है.

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

इस वीडियो को roadsafetycontent नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया जा रहा है. जिसको अब तक 57 हजार से भी ज्यादा से लोगों ने देखा हैं. वहीं वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि नसीब के साथ और मां-बाप का पुण्य. दूसरे ने लिखा है कि लेकिन इस बच्चे को दूसरा मौका मिला है. तीसरे ने लिखा है कि काल आया था, लेकिन समय नहीं आया था, बच्चा नसीब वाला है.

 

 

ये भी पढ़ें: स्कूल में सो रही थीं टीचर, बच्चें झल रहे थें पंखा, VIDEO वायरल…

 

Advertisement