मुंबई: अधिकांश कार्यालयों में अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ नियम होते हैं। इन नियमों का उद्देश्य कार्यस्थल को अधिक उत्पादक और व्यावसायिक बनाना होता है। ये नियम ऐसे होते हैं कि समय पर आना और जाना, पयुक्त पोशाक पहनना, सहकर्मियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार, कार्य समय के दौरान व्यक्तिगत सोशल मीडिया के […]
मुंबई: अधिकांश कार्यालयों में अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ नियम होते हैं। इन नियमों का उद्देश्य कार्यस्थल को अधिक उत्पादक और व्यावसायिक बनाना होता है। ये नियम ऐसे होते हैं कि समय पर आना और जाना, पयुक्त पोशाक पहनना, सहकर्मियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार, कार्य समय के दौरान व्यक्तिगत सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रतिबंध आदि। इन सभी नियमों का ऑफिस में मौजूद हर शख्स को पूरी निष्ठा से पालन करना होता है। परंतु ये नियम कभी-कभी किसी को बुरी तरफ प्रभावित के देते हैं। एक मामला ऐसा ही सामने आया है जहां ऑफिस में बनाए रूल में बॉस खुद ही फंस गए।
डिसिप्लिन मेंटेन करने के लिए मुंबई बेस्ड कंपनी एवॉर ब्यूटी के सीईओ कौशल शाह ने एक खास नियम बनाया था। जो कुछ इस तरह थी कि उस शख्स को फाइन देना पड़ेगा जो कार्यालयों में अपने निर्धारित समय से लेट होगा। जो भी इस नियम का पालन नहीं करेगा उसे सौ रुपये का फाइन जमा करना पड़ेगा। सीईओ ने खुद सोशल मीडिया ये एक्सपीरियंस शेयर किया जहां उनका अपना बनाया नियम उन्हीं पर भारी पड़ गया। सीईओ कौशल शाह ने खुद एक महीने में एक हजार रुपये का फाइन अदा किया है।
जानकारी के अनुसार सीईओ कौशल शाह ने कंपनी में डिसिप्लिन मेंटेन करने के लिए नियम बनाया। सभी लोग एक नियमित समय पर ऑफिस पहुंचे इस कारण से यह नियम बनाया गया था। कौशल शाह ने खुद इस नियम का पालन नहीं किया इस लिए उनको भी में ऑफिस देर से आने पर जुर्माना भरना पड़ा। इस नियम के लागू होने से पहले सब लोग तय समय से सुबह साढ़े नौ बजे के बाद दस से ग्यारह बजे के बीच ऑफिस पहुंचा करते थे। परंतु इस नियम के लागू होते ही खुद ऑफिस के सीईओ कौशल शाह पांच बार लेट ऑफिस पहुंचे, इसके चलते उनके अकाउंट से हजार रुपये बतौर फाइन जमा हो चुके हैं। ट्विटर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि पांचवी बार उनको ये पेनल्टी भरनी पड़ी है। इस पोस्ट को काफी ज्यादा यूजर्स अबतक देख चुके हैं। इसके अलावा इस पोस्ट पर सब लोग अपनी-अपनी राय भी लिख रहे हैं।
Last week,
To increase the productivity in office,
I made a strict rule for everyone to be in the office by 9:30 am (earlier we used to come by 10-11)
and if we‘re late, we pay Rs.200 as penalty.
This is me paying it for the 5th time🫠 pic.twitter.com/4qYi6kTP17
— Kaushal (@_kaushalshah) June 19, 2024
Also Read…
Video: गर्मी से मां के भेजे बेसन के लड्डू का हुआ बुरा हाल, डब्बा खोलते ही निकला….