नई दिल्ली: आपके साथ क्या कभी ऐसा हुआ है, आप बहुत खुश हो और अचानक कोई बुरी खबर सुनने को मिली हो. दरअसल, मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि आज जो मामला सामने आया है, वो इसी से मिलता जुलता है. जहां एक शादी के ही दिन बॉस ने दुल्हन को ट्सऐप मैसेज भेजकर झटका दे दिया.
एक ब्रिटेन की युवती अपने शादी के रस्मों को काफी एन्जॉय कर रही थी, तभी इसी बीच उसके फोन पर एक वॉट्सऐप मैसेज आता है, जिसे पढ़ने के बाद दुल्हन के चेहरे का रंग ही उड़ जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मैसेज क्या आया होगा. तो बता दें कि उस मैसेज में ये लिखा हुआ था कि आपको नौकरी से निकाला जा रहा है.
वहीं युवती ने सोशल मीडिया पर यूट्यूब पर आने वाले The Ben Askins Show में युवती ने अपने इस कड़वे अनुभव को साझा किया है. जिसमें युवती ने कहा है कि मैं अपनी शादी एन्जॉय कर रही थी. सब खुश थे, लेकिन एक वॉट्सऐप मैसेज आने के बाद मेरी खुशी बर्बाद हो गई.
युवती ने आगे बताते हुए कहा कि उसके बारे में सारे ऑफिस के लोगों को पता था. ये सब जानने के बाद भी बॉस ने मुझे ऑफिस से निकालने का धम्मकी दिया. बता दें कि युवती ने ये भी बताया कि उस मैसेज में ये लिखा हुआ था कि, उम्मीद है कि आप वेडिंग एन्जॉय कर रही होंगी. इसके साथ ही साथ अच्छा समय बीत रही होगी. पूरी जानकारी आपको पर्सनल ईमेल पर भेज दी गई है. आगे के लिए मंगलकामनाएं.
उसने बताया कि मैंने शुभकामना संदेस पड़ने के लिए मैसेज को खोली थी, लेकिन हमें क्या मालूम उसमें कुछ ऐसा लिखा होगा. जब उसने ईमेल चेक किया तो उसमें ये लिखा हुआ था कि, वह कंपनी के उम्मीद पर खड़ी नहीं उतरी, इसलिए उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है. वहीं युवती को कंपनी के वॉट्सऐप ग्रुप से भी हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कोबरा सांप पर चला रहा था गोली, देखकर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे, देखें वीडियो में…
ये भी पढ़ें:दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…