नई दिल्ली: ब्रिटेन के 59 साल के निजेल नाम के शख्स की जिंदगी उस वक्त खतरे में पड़ गई जब उसे एक जहरीली मकड़ी ने काट लिया। शुरुआती दिनों में तो निजेल को कुछ महसूस नहीं हुआ, लेकिन धीरे-धीरे उस जगह पर घाव बढ़ने लगा और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। डॉक्टरों ने बताया कि अगर वह वक्त पर अस्पताल नहीं पहुंचते, तो उनकी जान जा सकती थी।
निजेल की परेशानी तब शुरू हुई जब वह अपनी छुट्टियों पर मिस्र जाने की तैयारी कर रहे थे। घर में आराम करते समय एक False Widow नाम की मकड़ी ने उन्हें पेट पर काट लिया। शुरुआत में उन्होंने इसे हल्के में लिया, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचते ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। निजेल ने बताया, “मैं एयरपोर्ट पर था, लेकिन तबीयत खराब होने लगी। मैं अपना सिर बैग पर रखकर सो गया, पर दर्द बढ़ता गया। तब मैंने अस्पताल जाने का फैसला किया।”
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने ब्लड टेस्ट और अल्ट्रासाउंड किया। रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि मकड़ी के काटने की वजह से निजेल नेक्रोटाइजिंग फेसाइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित हो गए हैं। यह एक खतरनाक संक्रमण होता है, जो शरीर के घाव में फैल जाता है और मांस को धीरे-धीरे खत्म करने लगता है। डॉक्टरों ने कहा कि अगर निजेल कुछ दिनों बाद आते, तो उनकी जान बचाना मुश्किल हो जाता।
डॉक्टरों ने निजेल को तुरंत इलाज दिया, लेकिन उनका घाव अभी भी ठीक नहीं हुआ है। हर दो दिन में उन्हें अस्पताल जाना पड़ता है ताकि संक्रमण और न बढ़े। निजेल ने बताया, “अगर मैं छह से दस दिनों में अस्पताल नहीं पहुंचता, तो शायद मेरी मौत हो चुकी होती। अब मैं अपनी छुट्टियों की जगह घर में ही फंसा हूं।”
नेक्रोटाइजिंग फेसाइटिस एक जानलेवा संक्रमण है, जो किसी घाव के संक्रमित होने से फैल सकता है। इसमें बैक्टीरिया शरीर के मांस को धीरे-धीरे खा जाते हैं, जिससे शरीर के अंग खराब होने लगते हैं। इसका तुरंत इलाज बेहद जरूरी होता है, वरना यह जानलेवा साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें:टाइम ट्रैवलर की चेतावनी, आने वाले दिनों में होंगी ये 5 खतरनाक घटनाएं, सावधान रहें!
ये भी पढ़ें:26 साल बाद नाक से निकला बचपन का खिलौना, लड़के ने खुद किया खुलासा, देखें वीडियो
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…