नई दिल्ली। Khabar Jara Hat Kar: एक लंगूर नौकरी करता है और उसको प्रति दिन एक हजार रुपए मजदूरी भी दी जाती है। ये सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। बस्ती जनपद में बीजेपी कार्यालय की ओर से एक काले मुंह वाले लंगूर मंगल सिंह को उसके तेजतर्रार स्वभाव तथा पैनी नजर के लिए विशेष तौर पर हरियाणा से बुलावा भेजकर मंगवाया गया है।
लंगूर मंगल सिंह का काम भाजपा कार्यालय में आने वाले लाल मुंह वाले बंदरो के आतंक से सुरक्षा करना है। बता दें कि मंगल देखने में तो बिल्कुल अन्य बंदरों के जैसा ही है, लेकिन उसकी खास बात ये है कि वो बिल्कुल ट्रेंड है। उसकी पैनी नजर से कोई भी बंदर बच नहीं सकता। पलक झपकते ही वो बाहरी बंदरों को कार्यालय कैंपस से बाहर खदेड़ देता है। बता दें कि इस बंदर को बकायदा ट्रेंड किया गया है इस वजह से वो बाहर के किसी भी बंदर से निपटने में सक्षम है, अगर एक साथ कई बंदर भी आ जाएं तो मंगल सिंह उन सब पर भारी पड़ता है।
दरअसल, बस्ती में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा सांसद और उम्मीदवार हरीश द्विवेदी ने मालवीय रोड पर अरविंद पाल के कैंपस में केंद्रीय चुनाव कार्यालय बनाया है। कार्यालय खुलते ही बीजेपी नेताओं का यहां जमावड़ा लगा रहता है। लगातार पार्टी दफ्तर में आने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था रहती है। ऐसे में दफ्तर खुलने के बाद से शुरुआत में लाल मुंह वाले बंदरो ने हुडदंग मचाना शुरू कर दिया था। जिसके बाद ऐसा करना पड़ा।
Watch: कभी खाई है ऑक्टोपस के अंडे से बनी डिश? नहीं तो यह देखकर हैरान रह जाएंगे