नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी घटनाएं वायरल होती हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को कोबरा सांप ने काट लिया, लेकिन उसने डरने के बजाय ऐसा काम किया कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
ये घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की है, जहां हरि मिश्रा नाम के व्यक्ति को एक स्पेक्टिकल कोबरा (चश्मा वाला नाग) ने काट लिया। लेकिन, हरि मिश्रा ने हिम्मत नहीं हारी और उल्टा उस सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया। इसके बाद वह उसी सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गया ताकि डॉक्टर यह पहचान सकें कि किस सांप ने उसे काटा है और उसका सही इलाज हो सके।
अस्पताल पहुंचते ही जब हरि ने डिब्बा खोला तो वहां मौजूद डॉक्टर और स्टाफ के होश उड़ गए। डिब्बे में बैठा कोबरा फन फैलाए और फुफकार मारते हुए नजर आ रहा था। डॉक्टर ने जब हरि मिश्रा से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो हरि ने बताया कि उसे लगा कि सांप जहरीला है और इलाज के लिए इसकी पहचान जरूरी है। इस हिम्मत भरे काम की डॉक्टर ने तारीफ की और कहा कि ऐसा काम वही कर सकते हैं।
फिलहाल हरि मिश्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने समय रहते सही इलाज शुरू कर दिया, जिससे उसकी जान बच गई।
कोबरा भारत का दूसरा सबसे जहरीला सांप है, जिसके न्यूरोटॉक्सिन जहर से किसी व्यक्ति की मौत 40 मिनट के भीतर हो सकती है। ऐसी स्थिति में झाड़-फूंक या घरेलू उपायों के बजाय तुरंत अस्पताल पहुंचना चाहिए। कोबरा भारत के लगभग हर कोने में पाया जाता है, इसलिए इसके काटने पर सतर्क रहना जरूरी है।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @avneeshofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “नागराज का गलत आदमी से पाला पड़ गया”, तो किसी ने कहा, “गांव का आदमी ही इतनी हिम्मत दिखा सकता है, वरना शहर के लोग तो डर से ही मर जाएं।” इस साहसिक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग हरि मिश्रा की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी समझदारी से उनकी जान बच गई।
ये भी पढ़ें: भारत के तीन समंदरों में छिपा अनमोल खजाना, जानें किस समुद्र में मिलते हैं सबसे ज्यादा कीमती मोती
ये भी पढ़ें:खदान में खुदाई के दौरान मिला ‘सोने जैसा’ चमचमाता क्यूब, खोजकर्ताओं की रातोंरात बदल गई किस्मत!
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…